ETV Bharat / state

राजीव धवन को मिलती थी पाकिस्तानी आतंकवादियों से फंडिंग : संत राम विलास वेदांती

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:26 PM IST

खंडवा में संत राम विलास वेदांती एक दिन के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने अयोध्या केस के वकील राजीव धवन को हटाए जाने पर खुशी जाहिर की.

sant ram vilas devanti statement
संत राम विलास वेदांती का अयोध्या फैसले पर बयान

खंडवा। संत राम विलास वेदांती एक दिन के लिए खंडवा दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने वकील राजीव धवन को अयोध्या केस से हटाने पर खुशी जाहिर की. साथ ही कहा कि जो भी ट्रस्ट बने वो सरकारी ना हो.

'पाकिस्तान से फंडिंग लेता था राजीव धवन'

संत राम विलास वेदांती ने वकील राजीव धवन को अयोध्या केस से हटाने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राजीव धवन को तो पहले ही इस केस से हटा देना चाहिए था. क्योंकि उसको पाकिस्तानी आतंकवादियों से फंडिंग मिलती थी. इसी बल पर वो जमे हुए थे.

'पाकिस्तान से फंडिंग लेता था राजीव धवन'

'राम मंदिर के लिए सरकारी ट्रस्ट न बने'

राम मंदिर के बारे में कहते हुए संत वेदांती ने कहा कि मंदिर के लिए कोई सरकारी ट्रस्ट ना बने. और ना ही इस ट्रस्ट में कोई सरकारी व्यक्ति पद पर हो. इस ट्रस्ट का अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसकी वजह से आने वाले दिनों में महौल खराब ना हो.

'राम मंदिर के लिए सरकारी ट्रस्ट न बने'

बीजेपी में पहले सांसद रह चुके और राम मंदिर न्यास के सदस्य संत राम विलास वेदांती ने सुप्रीम कोर्ट के 40 दिन में आए फैसले की तारिफ की.

खंडवा। संत राम विलास वेदांती एक दिन के लिए खंडवा दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने वकील राजीव धवन को अयोध्या केस से हटाने पर खुशी जाहिर की. साथ ही कहा कि जो भी ट्रस्ट बने वो सरकारी ना हो.

'पाकिस्तान से फंडिंग लेता था राजीव धवन'

संत राम विलास वेदांती ने वकील राजीव धवन को अयोध्या केस से हटाने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राजीव धवन को तो पहले ही इस केस से हटा देना चाहिए था. क्योंकि उसको पाकिस्तानी आतंकवादियों से फंडिंग मिलती थी. इसी बल पर वो जमे हुए थे.

'पाकिस्तान से फंडिंग लेता था राजीव धवन'

'राम मंदिर के लिए सरकारी ट्रस्ट न बने'

राम मंदिर के बारे में कहते हुए संत वेदांती ने कहा कि मंदिर के लिए कोई सरकारी ट्रस्ट ना बने. और ना ही इस ट्रस्ट में कोई सरकारी व्यक्ति पद पर हो. इस ट्रस्ट का अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसकी वजह से आने वाले दिनों में महौल खराब ना हो.

'राम मंदिर के लिए सरकारी ट्रस्ट न बने'

बीजेपी में पहले सांसद रह चुके और राम मंदिर न्यास के सदस्य संत राम विलास वेदांती ने सुप्रीम कोर्ट के 40 दिन में आए फैसले की तारिफ की.

Intro:खंडवा - अयोध्या मामले के संत राम विलास वेदांती महाराज ने जमीयत के वकील राजीव धवन को अयोध्या केस से हटाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है। एक दिवसीय दौरे पर खंडवा पहुंचे पूर्व सांसद और संत राम विलास वेदांती ने राजीव धवन को आतंकवाद से जोड़ते हुए कहा कि उनको पाकिस्तानी आतंकवाद से फंडिंग मिलती थी। भाजपा के पूर्व सांसद वेदांती महाराज ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने पर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। वेदांती महाराज ने कहा कि सरकार राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जो ट्रस्ट बनाये उसमे सरकारी पदेन व्यक्ति को शामिल न करें। Body:उन्होंने कहा मोदी सरकार के कार्यकाल मे धारा 370 के साथ साथ राम मंदिर पर भी समाधान हो गया। राजीव धवन को अयोध्या फैसले से हटाए जाने पर उन्होंने कहा की पाकिस्तानी आंतकियों से उसकी फंडिंग होती थी।जिसके झगड़े के कारण उसको हटाया गया।

BYTE 1-राम विलास वेदांती- राम मंदिर निर्माण आंदोलनकारी और पूर्व सांसद।
Conclusion:उन्होंने राम मंदिर का निर्माण राजस्थान के कनकपुर के मन्दिर के समान करने की वकालत भी की क्योंकि अभी विश्व का सबसे बड़ा मंदिर कनकपुर ही है।

Last Updated : Dec 3, 2019, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.