ETV Bharat / state

यूक्रेन से खंडवा लौटी छात्रा, यूक्रेन के हालात और फ्लाइट के बढ़े किराए को लेकर ईटीवी भारत से की बात - ukraine russia war

मध्यप्रदेश के खंडवा की दर्शिका श्रीवास्तव यूक्रेन से वापस लौट आई हैं. बेटी को देखकर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दर्शिका ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और वहां के हालात के बारे में बताया. (Darshika Srivastava exclusive interview)

darshika srivastava exclusive interview
यूक्रेन से खंडवा लौटी छात्रा दर्शिका श्रीवास्तव ने बताएं वहां के हालात
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Feb 25, 2022, 10:26 AM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा की दर्शिका श्रीवास्तव यूक्रेन से वापस लौट आई हैं. दर्शिका उन खुशकिस्मत लोगों में शामिल हैं जो युद्ध शुरू होने से पहले यूक्रेन से निकलने में कामयाब रहीं. उसके माता-पिता उसे लेने इंदौर गए थे. बेटी के वापस लौटने की खुशी से उनकी आंखे भर आईं. दर्शिका ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और वहां के हालात के बारे में बताया.

यूक्रेन से खंडवा लौटी छात्रा दर्शिका श्रीवास्तव ने बताएं वहां के हालात

यूक्रेन के हालात चिंताजनक
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा दर्शिका श्रीवास्तव ने बताया कि जब हम वहां थे तब यूक्रेन के हालत उतने गंभीर नहीं थे, लेकिन अब हालत चिंताजनक हो गए हैं. दर्शिका ने कहा कि अपने देश आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने फ्लाइट के बढ़ते हुए किराए को गलत बताया, कहा कि मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक किराया लिया जा रहा है. यूक्रेन में पढ़ने वाले सभी बच्चों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, कई छात्र बढ़े ​हुए किराए की वजह से अपने देश नहीं आ पा रहे हैं.

यूक्रेन में फंसे हैं कई छात्र
रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव युद्ध में परिवर्तित हो गया है. रूस द्वारा यूक्रेन में किए गए मिसाइल और बम हमलों के बाद यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के परिजनों की चिताएं बढ़ गई हैं. सैंकड़ों छात्र वहां फंसे हुए हैं. मध्यप्रदेश के भी कई छात्र यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. इन छात्रों के परिजन खासे परेशान हैं, और सरकार से बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि कई छात्रों की सुरक्षित घर वापसी हो गई है. दर्शिका श्रीवास्तव भी उनमें से एक हैं.

(Russia Ukraine Crisis) (Student Return from Ukraine) (Darshika Srivastava exclusive interview)

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा की दर्शिका श्रीवास्तव यूक्रेन से वापस लौट आई हैं. दर्शिका उन खुशकिस्मत लोगों में शामिल हैं जो युद्ध शुरू होने से पहले यूक्रेन से निकलने में कामयाब रहीं. उसके माता-पिता उसे लेने इंदौर गए थे. बेटी के वापस लौटने की खुशी से उनकी आंखे भर आईं. दर्शिका ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और वहां के हालात के बारे में बताया.

यूक्रेन से खंडवा लौटी छात्रा दर्शिका श्रीवास्तव ने बताएं वहां के हालात

यूक्रेन के हालात चिंताजनक
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा दर्शिका श्रीवास्तव ने बताया कि जब हम वहां थे तब यूक्रेन के हालत उतने गंभीर नहीं थे, लेकिन अब हालत चिंताजनक हो गए हैं. दर्शिका ने कहा कि अपने देश आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने फ्लाइट के बढ़ते हुए किराए को गलत बताया, कहा कि मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक किराया लिया जा रहा है. यूक्रेन में पढ़ने वाले सभी बच्चों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, कई छात्र बढ़े ​हुए किराए की वजह से अपने देश नहीं आ पा रहे हैं.

यूक्रेन में फंसे हैं कई छात्र
रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव युद्ध में परिवर्तित हो गया है. रूस द्वारा यूक्रेन में किए गए मिसाइल और बम हमलों के बाद यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के परिजनों की चिताएं बढ़ गई हैं. सैंकड़ों छात्र वहां फंसे हुए हैं. मध्यप्रदेश के भी कई छात्र यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. इन छात्रों के परिजन खासे परेशान हैं, और सरकार से बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि कई छात्रों की सुरक्षित घर वापसी हो गई है. दर्शिका श्रीवास्तव भी उनमें से एक हैं.

(Russia Ukraine Crisis) (Student Return from Ukraine) (Darshika Srivastava exclusive interview)

Last Updated : Feb 25, 2022, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.