खंडवा। त्योहारों में मिठाई और नमकीन की ज्यादा मांग होने के कारण मिलावट भी बढ़ जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग सक्रिय हो गया है. खाद्य विभाग की टीम ने शहर की एक नमकीन फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की, जहां अधिकारियों ने सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
शहर की पंजाब कॉलोनी स्थित मनोज नमकीन सेंटर के नमकीन कारखाने में खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी औचक निरक्षण करने पहुंचे. इस दौरान नमकीन बनाने वाले सामानों में मैदा, मटर, आटा, रंग, पाम-ऑइल पाया गया, जिनके साथ नमकीन के भी सैंपल भी लिए गए हैं. वहीं खाद्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक नमकीन बनाने के लिए रंग का उपयोग किया जा रहा था. जिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.