ETV Bharat / state

संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव पहुंचे ओंकारेश्वर, स्वीकृत कार्यों का लिया जायजा - प्रमुख सचिव का ओंकारेश्वर दौरा

संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ओंकारेश्वर पहुंचे, जहां आदि शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना के कार्य स्थल सहित अन्य स्वीकृत कार्यों का जायजा लिए.

Principal Secretary shiv shekhar visited Omkareshwar
संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव पहुंचे ओंकारेश्वर
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 9:22 PM IST

खंडवा। संस्कृति एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने 13 अगस्त यानि गुरुवार को ओंकारेश्वर का दौरा किया, जहां स्वीकृत कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बरसते पानी में ओंकार पर्वत पर जाकर शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची धातु प्रतिमा स्थापित करने के लिए निर्धारित स्थल का अवलोकन किया. वहीं मूर्ति स्थापना कार्य से पहले अन्य तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश संस्कृति विभाग के अधिकारियों को दिए.

इस मौके पर कलेक्टर अनय द्विवेदी, मुख्य वन संरक्षक एसएस रावत, संस्कृति विभाग के संचालक अदिति कुमार त्रिपाठी, उप मुख्य सचिव मनीष पाण्डे, आदिगुरू शंकराचार्य न्यास के प्रभारी शैलेन्द्र मिश्रा सहित संस्कृति, वन और पर्यटन विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने ओंकार पर्वत भ्रमण के दौरान गौरी सोमनाथ मंदिर परिसर और राज राजेश्वरी संस्थान का भी दौरा किया. अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि आदि शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना के कार्य को शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विकास कार्य संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है.

इस दौरान उन्होंने पहाड़ी पर निर्मित किए जाने वाले आचार्य शंकर संग्रहालय और अंतरराष्ट्रीय वेदान्त संस्थान के लिए निर्धारित स्थान का अवलोकन किया. वहां सभी आवश्यक तैयारियों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि ओंकार पर्वत पर स्थापित होने वाली आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के आसपास आकर्षक उद्यान विकसित किया जाए. आदि शंकराचार्य के जीवन दर्शन के बारे में जानकारी देने वाली प्रदर्शनी भी लगाई जाए. इस मौके पर उन्होंने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को भी देखा.

खंडवा। संस्कृति एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने 13 अगस्त यानि गुरुवार को ओंकारेश्वर का दौरा किया, जहां स्वीकृत कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बरसते पानी में ओंकार पर्वत पर जाकर शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची धातु प्रतिमा स्थापित करने के लिए निर्धारित स्थल का अवलोकन किया. वहीं मूर्ति स्थापना कार्य से पहले अन्य तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश संस्कृति विभाग के अधिकारियों को दिए.

इस मौके पर कलेक्टर अनय द्विवेदी, मुख्य वन संरक्षक एसएस रावत, संस्कृति विभाग के संचालक अदिति कुमार त्रिपाठी, उप मुख्य सचिव मनीष पाण्डे, आदिगुरू शंकराचार्य न्यास के प्रभारी शैलेन्द्र मिश्रा सहित संस्कृति, वन और पर्यटन विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने ओंकार पर्वत भ्रमण के दौरान गौरी सोमनाथ मंदिर परिसर और राज राजेश्वरी संस्थान का भी दौरा किया. अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि आदि शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना के कार्य को शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विकास कार्य संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है.

इस दौरान उन्होंने पहाड़ी पर निर्मित किए जाने वाले आचार्य शंकर संग्रहालय और अंतरराष्ट्रीय वेदान्त संस्थान के लिए निर्धारित स्थान का अवलोकन किया. वहां सभी आवश्यक तैयारियों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि ओंकार पर्वत पर स्थापित होने वाली आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के आसपास आकर्षक उद्यान विकसित किया जाए. आदि शंकराचार्य के जीवन दर्शन के बारे में जानकारी देने वाली प्रदर्शनी भी लगाई जाए. इस मौके पर उन्होंने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को भी देखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.