खंडवा। खंडवा जिले के पदम नगर थाना क्षेत्र से एक सटोरिया लाखों रुपए का सट्टा लेते रंगे हाथों पकड़ाया है. आरोपी के पास से 80 हजार रुपए नकद सहित लगभग 25 लाख रुपए का सट्टे का हिसाब मोबाइल में पकड़ाया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पदम नगर थाना पुलिस को काफी दिनों से संजय नगर में सट्टा रैकेट की सूचना मिल रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संजय नगर के एक घर में दबिश देकर सट्टा खाईवाल सोहन राठौर को गिरफ्तार किया है. नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने बताया कि, सट्टे की शिकायत मिलने के बाद पदम नगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर और उनकी टीम लगातार नजर बनाए हुए थी. पूरी प्लानिंग कर सटोरिए को पकड़ लिया गया है.
इस कार्रवाई में सोहन राठौर नामक युवक गिरफ्तार हुआ है. जिसके पास से 80 हजार रुपए कैश, मोबाइल फोन सहित लाखों रुपए के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. आरोपी से अभी और पूछताछ की जा रही है. इसके पास से जब्त किए गए मोबाइल फोन की डिटेल साइबर टीम निकाल रही है.