खंडवा। उत्तरप्रदेश के हाथरस में युवती से गैंगरेप और निर्मम हत्या के बाद से पूरा देश में आक्रोश देखा जा रहा है. चारों ओर इस घटना के खिलाफ लोगों में नाराजगी देखी जा रहा है. वहीं खंडवा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कैंडल मार्च निकाला है और सरकार का विरोध किया है.
कांग्रेस के प्रदर्शन और कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पुलिस की धक्का मुक्की के विरोध यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया. लोग इस युवती की मौत के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी भवन से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला गया हैं, जिसमें करीब 50 की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
कांग्रेस की महिला नेत्री रचना तिवारी ने कहा कि इस निर्मम हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया है. घटना में शामिल दरिंदों को कड़ी सजा दिलाई जाए. पुलिस प्रशासन की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस गए, लेकिन योगी सरकार की पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया. यही नहीं उनके साथ धक्का मुक्की भी की. यह हमारे नेता का अपमान है, इसलिए हमने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया है.