खंडवा। जिले के पंधाना में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रदीप जगधने कार्यकर्ताओं के साथ मीसाबंदी भगवानसा गंगराड़े के निवास स्थान पर पहुंचे. जहां उन्होंने गंगराड़े को पुष्पमाला पहनाकर उनसे आशीर्वाद लिया. बता दें कि 45 साल पहले 25 जून को देश की तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया दिया था, इसे इतिहास का सबसे काला दिन माना जाता है.
इमरजेंसी के दौरान देश के कई राष्ट्रभक्त, कई देश प्रेमियों को बिना किसी जुर्म के पकड़ कर पुलिस ने जेलों में डाल दिया था, जिन्हें बाद में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मीसाबंदी मानकर सम्मानित किया था. इसी दौरान हमारे पंधाना के वरिष्ठ भगवानसा गंगराड़े को भी जेल में डाला गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी पंधाना मंडल अध्यक्ष प्रदीप जगधने और उनकी टीम के साथियों ने मीसाबंदी भगवानसा गंगराड़े के निवास पर पहुंचकर पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया और आशीर्वाद लिया.