ETV Bharat / state

पंचायत इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत, कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जताया शोक

खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के निर्वाचन कार्य में लगे एक अधिकारी अशोक कटारिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वे निर्वाचन कराने की ट्रेनिंग लेकर खंडवा से वापस खालवा लौट रहे थे, तभी कालाआम खुर्द गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गए. कलेक्टर अनय द्विवेदी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिंघाड़े ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Panchayat Inspector dies in road accident in khandwa
पंचायत इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 4:03 AM IST

खंडवा। जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्वाचन कार्य में लगे एक अधिकारी अशोक कटारिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. अशोक कटारिया खालवा के रहने वाले हैं और हरसूद जनपद में प्रभारी पंचायत इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. वे निर्वाचन कराने की ट्रेनिंग में प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में नियुक्त किये गए थे. कलेक्टर अनय द्विवेदी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी SL सिंघाड़े ने अशोक कटारिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

दुर्घटना गुरुवार शाम 7 बजे की है. जब अशोक खंडवा से चुनाव संबंधी प्रशिक्षण लेकर अपनी मोटरसाइकिल से खालवा वापस आ रहे थे. इस दौरान खालवा से आशापुर की ओर जा रही केले से भरी मिनी ट्रक ने कालाआम खुर्द गांव के पास उन्हें टक्कर मार दी. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद डायल हंड्रेड को तुरंत बुलाया गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अशोक कटारिया हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. पिछले कई वर्षों से खालवा जनपद में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे. 2 साल पहले प्रमोशन मिलने पर पंचायत समन्वय अधिकारी के रूप में हरसूद ट्रांसफर हुआ था. तभी से प्रतिदिन खालवा से हरसूद अपडाउन किया करते थे. उनके निधन से पूरे विभाग में शोक का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है.

खंडवा। जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्वाचन कार्य में लगे एक अधिकारी अशोक कटारिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. अशोक कटारिया खालवा के रहने वाले हैं और हरसूद जनपद में प्रभारी पंचायत इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. वे निर्वाचन कराने की ट्रेनिंग में प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में नियुक्त किये गए थे. कलेक्टर अनय द्विवेदी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी SL सिंघाड़े ने अशोक कटारिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

दुर्घटना गुरुवार शाम 7 बजे की है. जब अशोक खंडवा से चुनाव संबंधी प्रशिक्षण लेकर अपनी मोटरसाइकिल से खालवा वापस आ रहे थे. इस दौरान खालवा से आशापुर की ओर जा रही केले से भरी मिनी ट्रक ने कालाआम खुर्द गांव के पास उन्हें टक्कर मार दी. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद डायल हंड्रेड को तुरंत बुलाया गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अशोक कटारिया हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. पिछले कई वर्षों से खालवा जनपद में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे. 2 साल पहले प्रमोशन मिलने पर पंचायत समन्वय अधिकारी के रूप में हरसूद ट्रांसफर हुआ था. तभी से प्रतिदिन खालवा से हरसूद अपडाउन किया करते थे. उनके निधन से पूरे विभाग में शोक का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.