ETV Bharat / state

100 रूपए पहुंची प्याज की कीमत, खराब प्याज भी बिक रही 30-40 रूपए किलो - खराब प्याज

खंडवा में प्याज की कीमत इस समय 100 रूपए तक पहुंच गई है. जिसके बाद दुकानदारों ने 100 रूपए में एक किलो प्याज का बोर्ड लगा दिया है. वहीं जिले में खराब प्याज भी 30-40 रूपए किलो बिक रही है.

Onion in Khandwa
Onion in Khandwa
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:10 AM IST

खंडवा। देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं खंडवा में भी प्याज के दाम 100 रूपए प्रति किलो को छू रहे हैं. बारिश से प्याज की फसल बर्बाद हो गई. जिसकी वजह से प्याज की कमी हो गई और दाम भी काफी बढ़ गए. खंडवा में भी प्याज का यही हाल है, यहां मंडियों में प्याज 3-4 हजार प्रति क्विंटल बिक रहा है. तो खुदरा बाजार में प्याज 90-100 रूपए प्रति किलो बिक रहा है.

खंडवा में 100 रुपए बिक रही प्याज

खराब प्याज भी 30-40 रुपए किलो

किसान आनंदराम ने बताया कि उन्होंने 5 एकड़ में प्याज लगाई लेकिन 20 कट्टे ही अच्छी प्याज निकली बाकी सभी प्याज सड़कर खराब हो गई. अब छोटी और जानवरों को खिलाने वाली प्याज को भी छाट-छांटकर मंडी ले जा रहे हैं क्योंकि वो प्याज 30-40 रूपए प्रति किलो बिक रहा है.

दुकानों पर लगे 100 रूपए/किलो के बोर्ड

खुदरा बाजार में भी प्याज के दामों में आग लगी हुई हैं. खंडवा के खुदरा बाजार में प्याज 100 रूपए प्रति किलो बिक रहा है. यही नहीं एक दुकानदार ने अपनी दुकान में बकायदा बोर्ड लगा रखा है, जिस पर लिखा है कि दिल थाम कर पढ़ लीजिए एक किलो प्याज 100 रूपए में.

फिलहाल आम लोगों को बढ़े हुए प्याज के दामों से राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. इसके लिए उन्हें प्याज की नई फसल आने तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

खंडवा। देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं खंडवा में भी प्याज के दाम 100 रूपए प्रति किलो को छू रहे हैं. बारिश से प्याज की फसल बर्बाद हो गई. जिसकी वजह से प्याज की कमी हो गई और दाम भी काफी बढ़ गए. खंडवा में भी प्याज का यही हाल है, यहां मंडियों में प्याज 3-4 हजार प्रति क्विंटल बिक रहा है. तो खुदरा बाजार में प्याज 90-100 रूपए प्रति किलो बिक रहा है.

खंडवा में 100 रुपए बिक रही प्याज

खराब प्याज भी 30-40 रुपए किलो

किसान आनंदराम ने बताया कि उन्होंने 5 एकड़ में प्याज लगाई लेकिन 20 कट्टे ही अच्छी प्याज निकली बाकी सभी प्याज सड़कर खराब हो गई. अब छोटी और जानवरों को खिलाने वाली प्याज को भी छाट-छांटकर मंडी ले जा रहे हैं क्योंकि वो प्याज 30-40 रूपए प्रति किलो बिक रहा है.

दुकानों पर लगे 100 रूपए/किलो के बोर्ड

खुदरा बाजार में भी प्याज के दामों में आग लगी हुई हैं. खंडवा के खुदरा बाजार में प्याज 100 रूपए प्रति किलो बिक रहा है. यही नहीं एक दुकानदार ने अपनी दुकान में बकायदा बोर्ड लगा रखा है, जिस पर लिखा है कि दिल थाम कर पढ़ लीजिए एक किलो प्याज 100 रूपए में.

फिलहाल आम लोगों को बढ़े हुए प्याज के दामों से राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. इसके लिए उन्हें प्याज की नई फसल आने तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

Intro:खंडवा - देश में प्याज के दाम उछाल मार रहे हैं वहीं खंडवा में भी प्याज के दाम 100 को छू रहे हैं. बारिश से प्याज की फसल बर्बाद हो गई. किसानों का कहना हैं इस सीजन बारिश से प्याज की फसल लगभग खत्म हो चुकी हैं अच्छी प्याज ना के बराबर बची हैं. हर साल हम जिस खराब प्याज जानवरों को खिला देते हैं वो प्याज अब 30-40 रूपए किलो बिक रहा हैं. इसी के चलते खुदरा बाजार में प्याज के दाम का बोर्ड लगा दिया हैं. जिस पर लिखा है एक किलो प्याज 100 रूपए में, दुकान के मालिक ने कहा कि ग्राहक प्याज के दाम बार बार पूछते हैं इसलिए बोर्ड ही लगा दिया.वहीं इसकी वजह जानने के लिए किसानों के बीच पहुंचे तो उनका कहना हैं इस सीजन बारिश से प्याज की फसल लगभग खत्म हो चुकी हैं अच्छी प्याज ना के बराबर बची हैं. हर साल हम जिस खराब प्याज जानवरों को खिला देते हैं वो प्याज अब 30-40 रूपए किलो बिक रहा हैं.


Body:अतिवृष्टि में जहां इस साल फसलों को भारी नुकसान हुआ है वहीं प्याज की फसल को भी बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है. जिले में प्याज उत्पादक किसानों की फसल ना के बराबर बची हैं. अच्छी प्याज की कमी के चलते ही बाजार में इसके भाव उछाल मार रहे है. इसके चलते मंडियों में प्याज का भाव 3-4 हजार प्रति क्विंटल बिक रहा हैं. तो खुदरा बाजार में प्याज 90-100 बिक रहा हैं. किसान आनंदराम ने बताया कि उन्होंने 5 एकड़ में प्याज लगाई लेकिन 20 कट्टे ही अच्छी प्याज निकली बाकी सभी प्याज सड़कर खराब हो गई. अब छोटी और जानवरों को खिलाने वाली प्याज को भी छाट छाटकर मंडी ले जा रहे है. क्योंकि वो प्याज 30-40 रूपए प्रति किलो बिक रहा हैं.
byte - आंनद राम पटेल, किसान

वहीं इसके चलते खुदरा बाजार में भी प्याज के दामों में आग लगी हुई हैं. खंडवा के खुदरा बाजार में प्याज 100 रूपए प्रति किलो बिक रहा हैं. यहीं नही एक दुकानदार ने अपनी दुकान में बकायदा बोर्ड लगा रखा हैं जिस पर यह लिखा है कि दिल थाम कर पढ़ लीजिए एक किलो प्याज 100 रूपए में।
byte - मोहम्मद सोहेल, दुकानदार

बढ़ते दामों की मार सीधे आम जनता पर पड़ रही हैं जहाँ सामान्य दिनों में ग्राहक 4-5 किलो प्याज इक्कठी खरीद लेता हैं लेकिन प्याज के बढ़ते दामों ने आधा किलो खरीदने पर मजबूर कर दिया हैं.
byte - शोएब पाकीजा, ग्राहक


Conclusion:अतिवृष्टि ने इस बार आम फसलों के साथ ही प्याज को भी बड़ी मात्रा में खराब किया हैं. इससे प्याज के भावों में आग लगी हैं. फ़िलहाल आम लोगों को बढ़े हुए प्याज के दामों से राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. इसके लिए उन्हें प्याज की नई फसल आने तक का इंतजार करना पड़ सकता हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.