खंडवा। देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं खंडवा में भी प्याज के दाम 100 रूपए प्रति किलो को छू रहे हैं. बारिश से प्याज की फसल बर्बाद हो गई. जिसकी वजह से प्याज की कमी हो गई और दाम भी काफी बढ़ गए. खंडवा में भी प्याज का यही हाल है, यहां मंडियों में प्याज 3-4 हजार प्रति क्विंटल बिक रहा है. तो खुदरा बाजार में प्याज 90-100 रूपए प्रति किलो बिक रहा है.
खराब प्याज भी 30-40 रुपए किलो
किसान आनंदराम ने बताया कि उन्होंने 5 एकड़ में प्याज लगाई लेकिन 20 कट्टे ही अच्छी प्याज निकली बाकी सभी प्याज सड़कर खराब हो गई. अब छोटी और जानवरों को खिलाने वाली प्याज को भी छाट-छांटकर मंडी ले जा रहे हैं क्योंकि वो प्याज 30-40 रूपए प्रति किलो बिक रहा है.
दुकानों पर लगे 100 रूपए/किलो के बोर्ड
खुदरा बाजार में भी प्याज के दामों में आग लगी हुई हैं. खंडवा के खुदरा बाजार में प्याज 100 रूपए प्रति किलो बिक रहा है. यही नहीं एक दुकानदार ने अपनी दुकान में बकायदा बोर्ड लगा रखा है, जिस पर लिखा है कि दिल थाम कर पढ़ लीजिए एक किलो प्याज 100 रूपए में.
फिलहाल आम लोगों को बढ़े हुए प्याज के दामों से राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. इसके लिए उन्हें प्याज की नई फसल आने तक का इंतजार करना पड़ सकता है.