खंडवा। शिवरात्रि के दिन तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए सामान्य व्यवस्था की गई. वहीं बुजुर्गों के लिए प्रशासन ने किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की. जिसके चलते बुजुर्ग जन परेशान होते दिखाई दिए.
शिवरात्रि के लिए एसडीएम ममता खेड़े के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के दर्शन की सामान्य व्यवस्था की गई. वहीं दर्शन व्यवस्था के लिए वीआईपी दर्शन व्यवस्था खत्म कर दी गई, जिससे सभी के लिए एक ही तरह की व्यवस्था बनाई गई, जिससे श्रद्धालुओं की लंबी चौड़ी कतारों लग गई, लेकिन बुजुर्ग दर्शनार्थियों को सामान्य दर्शन के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इंदौर से आई हीराबाई ने बताया कि उन्होंने दर्शन के लिए पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई लेकिन उन्हें मुख्य व्यवस्था से आने के लिए कहा गया, जिससे लंबी कतार में खड़े-खड़े बुजुर्ग थक हारकर बिना दर्शन किए लौट गए. वहीं एसडीएम ममता खेड़े ने जिला प्रशासन का फैसला बताते हुए बुजुर्गों के लिए अलग से व्यवस्था की बात कही है.