खंडवा। जिले के ग्राम रिछफल के पास अजनाल नदी के किनारे एक नवजात का शव पड़ मिला है. आशंका जताई जा रही है कि कोई नवजात को नदी किनारे छोड़कर चला गया होगा. क्योंकि नवजात के शरीर पर एक भी चोट का निशान नजर नहीं आया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
दरअसल, ग्राम रिछफल के पास स्थित अजनाल नदी में नवजात का शव दिखा था. ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर करीब 2 बजे पुलिया पर दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई थी. हादसे में बाइक सवार पुलिया पर गिर गए. जिसके बाज बाइक सवारों की मदद करने के लिए ग्रामीण जमा हो गए. कुछ ही देर में पुलिया पर भीड़ लग गई. इस बीच कुछ युवक नदी में झांक रहे थे, तो उन्हे नदी के पास नवजात का शव नजर आया.
अस्पताल में मौत के बाद पिता और दादा ने फेंका नवजात का शव, गिरफ्तार हुए
नवजात का शव दिखते ही सभी लोग नदी निकारे पहुंचे. हालांकि नवजात के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे. ग्रामीणों की सूचना पर पुनासा चौकी से पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुनासा चौकी प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है. स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा में डॉक्टर कमलसिंह सेंधव ने नवजात के शव का पोस्टमॉर्टम किया. उनका कहना है कि बालिका की मौत जन्म के 4 से पांच घंटे बाद ही हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को नदी किनारे लाकर छोड़ दिया गया होगा.