खंडवा। हापला दीपला गाव में रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर हत्या की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों ने गांव के कुछ युवकों पर हत्या के लिए धमकाने का आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि धमकी देने वाले लोगों ने ही शरीफ की हत्या की है.
घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है, जहां अज्ञात लोगों ने शरीफ पिता मंगू उम्र 45 की निर्मम हत्या कर दी. शव के गर्दन और मुंह पर धारदार हथियार के वार का निशान मिले हैं. हत्या के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. मौके पर कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई सीएसपी ललित गठरे पहुंचे और शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
पिछली हत्या से जुड़ी हो सकती है लिंक
बीते 18 मई को इसी गांव में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी, जिसमें पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अनुमान है कि अभी हुई घटना की लिंक इसी से जुड़ी हो सकती है.