खंडवा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को खंडवा दौरे पर पहुंचे. सर्किट हाउस में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक देवेन्द वर्मा, विधायक पंधाना राम डागोंरे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने आमलोगों की समस्याएं भी सुनी. यहां से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
कांग्रेस, भारत जोड़ो की जगह कांग्रेस जोड़ो रैली निकाले तो फायदा रहेगा. एक हफ्ते में तीन चले गए. कपिल सिब्बल जी जैसे आदमी हाथ जोड़कर साइकिल चला रहे हैं. सुनील जाखड़ जी चले गए ,हार्दिक पटेल चले गए. गुजरात में चारों तरफ भगदड़ मची हुई है. कांग्रेस में जिस तरह से टूटन जारी है. यह देख वो गाना याद आता है दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा. - नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री (म.प्र)
कांग्रेस के अभियान पर तंज: कांग्रेस 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 'कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करेगी. इसमें सभी युवा और शामिल होंगे. इससे पहले कांग्रेस 15 जून से जनजागरण अभियान चलाएगी. कांग्रेस पार्टी अभी बुरे दौर से गुजर रही है. इससे उबरने के लिए पार्टी जनजागरण अभियान से लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा. इधर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के अभियान को लेकर कटाक्ष किया. गृहमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस में भगदड़ मची है. कांग्रेस को भारत जोड़ो की जगह कांग्रेस जोड़ो रैली निकालना चाहिए.