खंडवा। किन्नर (ट्रांसजेंडर) समाज को अब उपेक्षित नहीं कहलाएंगा. कलेक्टर अनय द्विवेदी ने जिले के पहले राजधानी कॉलोनी सूरजकुंड निवासी किन्नर सितारा को ट्रांसजेंडर पर्सन्स प्रोटेक्शन ऑफ राइट अधिनियम 2019 के तहत प्रमाण पत्र सौंपा है. इस प्रमाण पत्र के कारण किन्नर सितारा को समाज में पहचान मिल गई है. किन्नर सितारा पहचान मिलने के बाद मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे. आइडेंटी होने से खुद का व्यवसाय कर राष्ट्रीयकृत बैंक से लोन भी ले सकेंगे.
सरकार की मंशा पर खरी उतरूंगी
किन्नर सितारा ने बताया कि खुद की पहचान नहीं होने से शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था. जहां भी जाओ दस्तावेज मांगते थे. लेकिन अब यह प्रमाण पत्र के माध्यम से मैं आत्मनिर्भर बनूंगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद देती हूं कि हम जैसे लोगों के बारे में भी आपने सोचा. मैंने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया है. मुख्यधारा से जुड़कर सरकार की जो मंशा है उस पर खरी उतरकर दिखाऊंगी. अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए ब्यूटी पार्लर की दुकान खोलूंगी और आत्मनिर्भर बनूंगी, साथ ही अपने जितने भी किन्नर साथी हैं. उनको भी जोड़ दूंगी और आत्मनिर्भर बनाऊंगी.