खंडवा। इंदौर नाका क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने से हड़कंप मच गया. यहां एक ऑयल मिल में आग लगी. आग को बुझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी. खंडवा के सभी थाना क्षेत्र से अग्निशामक वाहन आग बुझाने का प्रयास करते रहे. रविवार को रात करीब 8 बजे मिल से आग की लपटें दिखने पर स्थानीय लोगों ने मिल मालिक को सूचना दी.
आग के दौरान टैंकर में ब्लास्ट
जब तक मालिक मिल पहुंचता तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था. कुछ ही देर में आग ऑयल के टैंकर तक पहुंच गई. जिससे टैंकर में ब्लास्ट हो गया. आग ने मिल के आधे हिस्से को चपेट में ले लिया था. इसे बुझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी. भीड़ लग जाने से आग बुझाने में परेशानी आई. वहीं दमकल वाहन देरी से आने पर मिल मालिक और उनके साथ के लोगों ने जमकर हंगामा किया.
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी
रात 10:30 बजे तक खंडवा के अलग-अलग स्थानों से दमकल वाहनों के पहुंचने का सिलसिला लगा रहा. खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने के प्रयास में पुलिस लगी रही. मौके पर नगर एसपी ललित गठरे सहित पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.