खंडवा। पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में लखनऊ से मुंबई जा रहे श्रमिक परिवार की भूख से बिलखती 2 माह की बच्ची के लिए खंडवा की रेलवे पुलिस ने दूध की व्यवस्था कर मानवता की मिसाल पेश की है. कोरोना कर्फ्यू के चलते उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में भी स्टेशनों पर दूध नहीं मिल पा रहा है. दूध नहीं मिलने से ट्रेन में सफर कर रही सोनू गोस्वामी अपनी 2 माह की दुधमुंही बच्ची को लेकर परेशान थी.
- भूख से बिलखती बच्ची को मिली राहत
दूध के लिए बिलखती अपनी बेटी को देखकर परेशन मां ने परिजनों को फोन कर यह समस्या बताई. बच्ची के दादा लक्ष्मी प्रसाद गोस्वामी ने लखनऊ से ट्रेन की लोकेशन पता कर खंडवा जीआरपी थाना बबीता कटोरिया प्रभारी से संपर्क किया. उन्होंने बच्ची और बहू की समस्या बताई. दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रेन खंडवा पहुंचने वाली थी, इससे पहले ही थाना प्रभारी ने आरक्षक हरिओम को दूध की व्यवस्था करने को कहा. रेलवे स्टेशन पर दूध उपलब्ध नहीं था, ऐसे में उन्होंने शहर से दूध मंगवाया, और इस दूध को बच्ची की मां को दिया. दूध मिलने पर बच्ची की मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, और उसने थाना प्रभारी कटोरिया, आरक्षक हरिओम, नंदिनी तवंर, रश्मि का आभार व्यक्त किया.
जनपद CEO ने पेश की मानवता की मिसाल, विकलांग दंपत्ति को पहुंचाया घर
थाना प्रभारी कठेरिया ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस का समय दोपहर 12 बजे खंडवा पहुंचने का है. लेकिन चारखेड़ा के निकट ट्रेन के इंजन में खराबी आने से ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से खंडवा पहुंची, ऐसे में महिला और बच्ची की परेशानी और बढ़ गई. लेकिन बच्ची के लिए जरूरत के अनुसार दूध की व्यवस्था कर दी गई.