ETV Bharat / state

Khandwa Fireworks Controversy: हिंदू संगठन के नेता के मैरिज रिसेप्शन में पथराव, कई घायल, देखिए वीडियो - हिंदूवादी संगठन के नेता के मैरिज रिसेप्शन में पथराव

खंडवा में दो समुदायों के बीच का आतिशबाजी (Khandwa Fireworks Controversy) विवाद हिंदू नेता की शादी के रिसेप्शन में पथराव (Stone pelting in Hindu Leader Wedding reception) के रूप में सामने आया. घटना के बाद से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Khandwa Fireworks Controversy resulted stone pelting in Hindu Leader Wedding reception
हिंदू संगठन के नेता के मैरिज रिसेप्शन में पथराव
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 8:56 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 9:23 AM IST

खंडवा। खंडवा के कंजर मोहल्ले में देर रात दो समुदायों में उपद्रव की घटना सामने आई है. यहां पर आतिशबाजी को लेकर हुए विवाद (Khandwa Fireworks Controversy) के बाद जमकर पथराव (Khandwa Stone Pelting) हो गया. दो समुदाय के बीच हुए इस पथराव में पुलिस बल कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गया, लेकिन पर्याप्त फोर्स नहीं होने की वजह से पुलिस पथराव करने वालों पर काबू नहीं कर सकी.

पथराव का लाइव वीडियो

हिंदूवादी संगठन के नेता के मैरिज रिसेप्शन में पथराव

घटना के कुछ ही देर में कंजर मोहल्ले से लगे दूसरे क्षेत्र भगत सिंह चौक पर शादी समारोह के टेंट पर पत्थरबाजी हो गई. यहां हिंदूवादी संगठन के नेता आकाश ठाकुर की शादी का रिसेप्शन (Hindu organization leader Akash Thakur's wedding reception) चल रहा था. दूल्हे ओर उसके साथ कि शादी में शामिल महिलाओं ने पास ही स्थित मांगलिक परिसर में जाकर जान बचाई. इस दौरान दोनो समुदाय के लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की और कुछ लोगों ने पत्थर फेंकते हुए आग लगा दी.

दोपहिया वाहनों में लगाई आग

इसके अलावा उपद्रवियों ने टेंट के पास खड़े दोपहिया वाहनों को भी आग के हवाले कर दिय. इसमें एक बाइक जलकर खाक हो गई. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मोर्चा संभाला इसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग कर पथराव कर रहे युवकों के खदेड़ने का प्रयास किया. सुबह करीब 4 बजे तक पुलिस ने घासपुरा और बंगालादेश कालोनी में सर्चिंग की, लेकिन कोई भी हाथ नहीं आया.

हिंदू संगठन के नेता के मैरिज रिसेप्शन में पथराव

'सफेद जहर' पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली दूध बनाने का हजारों लीटर केमिकल जब्त

हिंदू नेता है आकाश ठाकुर

महादेवगढ़ के हिंदू नेता आकाश ठाकुर के यहां शादी थी. रात करीब 12 बजे जब सभी लोग शादी के मंडप में नाच रहे थे. इस बीच अचानक हुए पथराव से हड़कंप मच गया. कुछ युवकों ने टेंट पर पत्थर फेंके. साथ ही बाइक में आग लगा दी. इसके बाद टेंट में भी पथरबाजों ने आग लगा दी. इस दौरान मुट्ठी भर पुलिसकर्मी केवल तमाशा देखते रहे. पथराव और आगजनी करने वालों पर शादी में शामिल होने आए युवकों और अन्य स्थानीय लोगों ने पथराव किया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग कर पथराव कर रहे युवकों के खदेडने का प्रयास किया.

खंडवा। खंडवा के कंजर मोहल्ले में देर रात दो समुदायों में उपद्रव की घटना सामने आई है. यहां पर आतिशबाजी को लेकर हुए विवाद (Khandwa Fireworks Controversy) के बाद जमकर पथराव (Khandwa Stone Pelting) हो गया. दो समुदाय के बीच हुए इस पथराव में पुलिस बल कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गया, लेकिन पर्याप्त फोर्स नहीं होने की वजह से पुलिस पथराव करने वालों पर काबू नहीं कर सकी.

पथराव का लाइव वीडियो

हिंदूवादी संगठन के नेता के मैरिज रिसेप्शन में पथराव

घटना के कुछ ही देर में कंजर मोहल्ले से लगे दूसरे क्षेत्र भगत सिंह चौक पर शादी समारोह के टेंट पर पत्थरबाजी हो गई. यहां हिंदूवादी संगठन के नेता आकाश ठाकुर की शादी का रिसेप्शन (Hindu organization leader Akash Thakur's wedding reception) चल रहा था. दूल्हे ओर उसके साथ कि शादी में शामिल महिलाओं ने पास ही स्थित मांगलिक परिसर में जाकर जान बचाई. इस दौरान दोनो समुदाय के लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की और कुछ लोगों ने पत्थर फेंकते हुए आग लगा दी.

दोपहिया वाहनों में लगाई आग

इसके अलावा उपद्रवियों ने टेंट के पास खड़े दोपहिया वाहनों को भी आग के हवाले कर दिय. इसमें एक बाइक जलकर खाक हो गई. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मोर्चा संभाला इसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग कर पथराव कर रहे युवकों के खदेड़ने का प्रयास किया. सुबह करीब 4 बजे तक पुलिस ने घासपुरा और बंगालादेश कालोनी में सर्चिंग की, लेकिन कोई भी हाथ नहीं आया.

हिंदू संगठन के नेता के मैरिज रिसेप्शन में पथराव

'सफेद जहर' पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली दूध बनाने का हजारों लीटर केमिकल जब्त

हिंदू नेता है आकाश ठाकुर

महादेवगढ़ के हिंदू नेता आकाश ठाकुर के यहां शादी थी. रात करीब 12 बजे जब सभी लोग शादी के मंडप में नाच रहे थे. इस बीच अचानक हुए पथराव से हड़कंप मच गया. कुछ युवकों ने टेंट पर पत्थर फेंके. साथ ही बाइक में आग लगा दी. इसके बाद टेंट में भी पथरबाजों ने आग लगा दी. इस दौरान मुट्ठी भर पुलिसकर्मी केवल तमाशा देखते रहे. पथराव और आगजनी करने वालों पर शादी में शामिल होने आए युवकों और अन्य स्थानीय लोगों ने पथराव किया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग कर पथराव कर रहे युवकों के खदेडने का प्रयास किया.

Last Updated : Nov 16, 2021, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.