खंडवा। ओंकारेश्वर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर बुधवार को सरगर्मी रही. दोपहर से ही यहां सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आला अधिकारी पहुंच गए थे. शाम में मुख्यमंत्री के कारकेड को लेकर रिहर्सल की गई. दस से अधिक वाहन कारकेड (काफिला) में शामिल रहे हैं. हेलीपेड से मंदिर स्थल और एनएचडीसी रेस्ट हाउस तक कारकेड गया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों के पहुंचने का सिलसिला भी दोपहर से शुरू हो गया. हालांकि गुरुवार को मुख्यमंत्री के आने के कुछ घंटे पहले दोपहर में करीब एक बजे मांधाता थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को जमावड़ा रहेगा. यहां से उन्हें उनकी ड्यूटी स्थल की जानकारी देते हुए तैनात किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है, जो पूरे तीन दिनों तक मुख्यमंत्री की सुरक्षा देखेंगे.
ऐसा रहेगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को हेलीकाप्टर से भोपाल से ओंकारेश्वर पहुंचेंगे. यहां वे रात्री विश्राम कर अगले दिन शुक्रवार को ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन कर आरती करेंगे. इसके बाद जगतगुरु शंकराचार्य के मुर्ति स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे सैलानी टापू जाएंगे, यहां रात में विश्राम के बाद वे अगले दिन शनिवार को भोपाल के लिए हेलिकाप्टर से रवाना होंगे.
सीएम शिवराज ने विधायक के पुत्र को दी श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नरसिंहपुर के गोटेगांव पहुंचकर विधायक जालम सिंह पटेल के सुपुत्र स्व. मणिनागेंद्र सिंह पटेल (मोनू) को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए कहा कि ''यह अपूर्ण क्षति है. एक पिता को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है जब उसके रहते हुए पुत्र का इस तरह चले जाना.'' उन्होंने विधायक जालमसिंह पटेल को अपना छोटा भाई बताते हुए इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े होने की बात कही.