ETV Bharat / state

Naqvi On India Alliance: खंंडवा में मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को घेरा, गठबंधन की गठरी में जितने छेद, उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद

Mukhtar Abbas Naqvi Visit Khandwa: खंडवा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इंडिया गठबंधन को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गठबंधन की गठरी में जितने छेद है, उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद हैं.

Mukhtar Abbas Naqvi reached khandwa
खंडवा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 11:03 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 11:14 AM IST

मुख्तार अब्बास नकवी का इंडिया गठबंधन पर तंज

खंडवा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता मुख्तार अब्बास नकवी खंडवा पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को लेकर कठाक्ष करते हुए बयान दिया. उन्होंने कहा कि ''इस गठबंधन की गठरी में जितने छेद है, उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद हैं. पहले छेद को रफू करें, अपने नेताओं के मतभेद को रफू करें.'' उन्होंने कहा कि ''हमने कभी योजना बनाने में भेदभाव नहीं किया है कोई कोई कंजूसी नहीं की इसलिए लोगों को भी यह समझना होगा कि वह वोट देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.''

खंडवा के प्रभारी हैं नकवी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता मुख्तार अब्बास नकवी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खंडवा जिले का प्रभारी बनाया गया है. चुनाव से पहले वे जनता की नब्स टटोलने और पार्टी के कामों की समीक्षा करने मंगलवार को खंडवा पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए जातिगत जनगणना के सवाल पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि ''यह कांग्रेस का काम है, कांग्रेस चुनावों के समय इसी तरह की राजनीति करती है.''

Also Read:

भाजपा ने योजनाएं बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ''भाजपा सभी वर्गों को साथ में लेकर चलती है और सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखती है. देश के पीड़ित, शोषित तथा वंचित वर्ग के उत्थान के लिए हमारी सरकार हमेशा सजग रहती है. संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण का लाभ आरक्षित वर्ग को पूर्णरूपेण मिले यह भाजपा सरकार ने सुनिश्चित किया है. भारतीय जनता पार्टी ने आमजन के हित में योजनाएं बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है ''सबका साथ सबका विकास हो.''

मुख्तार अब्बास नकवी का इंडिया गठबंधन पर तंज

खंडवा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता मुख्तार अब्बास नकवी खंडवा पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को लेकर कठाक्ष करते हुए बयान दिया. उन्होंने कहा कि ''इस गठबंधन की गठरी में जितने छेद है, उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद हैं. पहले छेद को रफू करें, अपने नेताओं के मतभेद को रफू करें.'' उन्होंने कहा कि ''हमने कभी योजना बनाने में भेदभाव नहीं किया है कोई कोई कंजूसी नहीं की इसलिए लोगों को भी यह समझना होगा कि वह वोट देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.''

खंडवा के प्रभारी हैं नकवी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता मुख्तार अब्बास नकवी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खंडवा जिले का प्रभारी बनाया गया है. चुनाव से पहले वे जनता की नब्स टटोलने और पार्टी के कामों की समीक्षा करने मंगलवार को खंडवा पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए जातिगत जनगणना के सवाल पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि ''यह कांग्रेस का काम है, कांग्रेस चुनावों के समय इसी तरह की राजनीति करती है.''

Also Read:

भाजपा ने योजनाएं बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ''भाजपा सभी वर्गों को साथ में लेकर चलती है और सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखती है. देश के पीड़ित, शोषित तथा वंचित वर्ग के उत्थान के लिए हमारी सरकार हमेशा सजग रहती है. संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण का लाभ आरक्षित वर्ग को पूर्णरूपेण मिले यह भाजपा सरकार ने सुनिश्चित किया है. भारतीय जनता पार्टी ने आमजन के हित में योजनाएं बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है ''सबका साथ सबका विकास हो.''

Last Updated : Oct 4, 2023, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.