खंडवा। लोकसभा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रहे संग्राम में बड़वाह से कांग्रेस पार्टी के विधायक सचिन बिरला बीजेपी में शामिल हो गए हैं. खंडवा के मालीकुआ क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील के समर्थन में आयोजित की गई आमसभा में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सचिन बीजेपी में आ गए इसमें मुझे कोई आश्चर्य नहीं है. क्योंकि उन्हें अपने भविष्य की चिंता है. इस देश में भविष्य अगर किसी पार्टी का है, तो वह भारतीय जनता पार्टी है.
मन से नहीं चाहता था भारत-पाक मैच हो
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चौंकाने वाला बयान दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय टीम को मेरी शुभकामनाएं है, लेकिन मैं मन से नहीं चाहता था कि भारत-पाकिस्तान का मैच हो. कैलाश विजयवर्गीय खंडवा के मालीकुआ में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा करने पहुंचे थे.
कांग्रेस पर साधा निशाना
मालीकुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के पास कुछ कहने के लिए नहीं है. इसलिए वे कुछ भी बाेल देते है. भाजपा के शासन में अंधेर में डूबे प्रदेश में उजाला हुआ. देश और प्रदेश दोनों ही प्रगति के पथ पर अग्रसर है. कांग्रेस के पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को परिवार सहित आयोध्या जाना चाहिए. उन्होंने मंदिर का विरोध किया. मंदिर बनाने की मांग करने वालों पर लाठियां बरसाई. इस लिए रामजी का मंदिर बनते ही वे वहां परिवार सहित जाकर अपने पाप धो ले."
ये लोग छुट्टे सांड हो चुके हैं, नकेल डालना जरुरी! अब किस पर बरसे दिग्गी राजा
जल्दी ही देश की GDP में दिखेगी ग्रोथ
मीडिया ने जब महंगाई के लेकर कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा की, तो उन्होंने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है. महंगाई को रोकना किसी अकेले देश के बस की बात नहीं है, पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के बाद देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत हुई है, जल्द ही देश की GDP में आठ से दस प्रतिशत तक की ग्रोथ दिखेगी.