खंडवा। एनएसडीसी के सीएसआर फंड और नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए करीब 3 करोड़ की राशि जिले को प्राप्त हुई है. इस राशि को जिले के विकास में लगाया जाएगा. कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने इस राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के लिए बेहतर कार्य योजना बनाई है.
शिक्षा के लिए पुनासा और बलड़ी विकासखंड में आंगनबाड़ियों को सुदृढ़ किया जा रहा है. बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारा जा रहा है, ताकि बच्चे आकर पढ़ें और खेले. आंगनबाड़ियों में भोजन सहित सभी प्रकार की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं जिले की आंगनबाड़ी में स्टैंडर्ड करिकुलम के तहत प्री-पेड ऑफलाइन टेबलेट तैयार किया गया है. जिसमें गणित, अंग्रेजी और जनरल साइंस विषयों को तीन तरीके से पढ़ाया जाएगा.
बता दें कि स्कूल एजुकेशन के तहत स्कूलों के अपग्रेडेशन कार्य भी चल रहा है. जिसके तहत जिले के उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा और पंधाना के उत्कृष्ट विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जा रहा है. वहीं स्वीकृत राशि में से जिला अस्पताल में 53 लाख की लागत से आधुनिक उपकरणों की सौगात दी जा रही है.