खंडवा। शहर में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. करीब एक घंटे तक जमकर बारिश होने से सड़के तरबतर हो गईं. बारिश की वजह से रामेश्वर रोड पर जाम लग गया. वहीं दुसरी ओर उमस से परेशान लोगों ने बारिश होने से राहत की सांस ली. बारिश होने से अब किसानों की बोवनी भी बढ़ जाएगी. पिछले 24 घंटे में जिले में 88 एमएम बारिश दर्ज की गई.
- बारिश से शहर की सड़कें हुई जाम
शहर में मंगलवार को रात में हलकी बुंदाबादी के कारण बुधवार दोपहर से ही शहर में उमस थी. दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज बारिश शुरू हो गई. बारीश से शहर के जाम पड़े नाले बह निकले. अग्रसेन चौराहे पर जल भराव होने से वाहनों को निकलने में परेशानी हुई. इसी तरह से दुध गली, कहारवाड़ी चौक पर भी जल भराव हुआ. मुख्य रूप से तीन पुलिया में चार फीट तक पानी भर जाने से आवागमन बंद हो गया था. जिस वजह से रामेश्वर रोड पर वाहनों का दबाव अधिक हो गया. जिससे यहां जाम लग गया. बारिश में पुलिसकर्मी वाहनों को व्यवस्थीत निकालने में लगे रहे. शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश हुई. बारिश की वजह से किसान के चेहरे खिलं उठे.
MONSOON : तेज आंधी पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त
- अब तक 220.4 एमएम हुई बारिश
जिले में इस साल एक जून से 220.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसमें खालवा में सबसे अधिक 112.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है. खंडवा में 39, नया हरसूद में 36, पंधाना में 28, पुनासा में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई है.