ETV Bharat / state

मूर्तिकारों पर पड़ी कोरोना की मार, निमाड़ अंचल में फीका है गणेश उत्सव

कोरोना के चलते इस बार निमाड़ अंचल में भी गणेश उत्सव फीका नजर आ रहा है. इस बार सार्वजनिक प्रतिमाएं रखने पर रोक लगा दी है. जिसके चलते मूर्तिकारों को भी काफी नुकसान हुआ है.

khandwa news
खंडवा न्यूज
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 11:04 PM IST

खंडवा। कोरोना ने इस हर त्यौहार को फीका कर दिया है. गणेश उत्सव में भी इस बार कोरोना का साया नजर आ रहा है. महाराष्ट्र से सटे मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है. लेकिन इसबार बड़े पडाल और बड़ी प्रतिमाएं रखने पर रोक लगा दी है. जिससे भक्तों को निराशा हाथ लगी है तो मूर्तिकारों का इस बार भारी नुकसान हुआ है.

मूर्तिकारों पर पड़ी कोरोना की मार

खंडवा में भी इस बार सार्वजनिक गणेश स्थापना नहीं गई है. जाहिर हैं कि इस बार गणेश उत्सव बेहद सीमित और सामान्य होने जा रहा हैं. इसका सीधा असर गणेश जी की मूर्तियां बनाने वाले मूर्तिकार ऊपर पड़ा है. खंडवा में सभी मूर्तिकारों की हालत बेहद खराब है. हर साल बनने वाले गणेश प्रतिमाओं में इस बार 50 फीसदी की कमी आई है. क्योंकि सार्वजनिक रूप से होने वाली करने से स्थापना इस बार नहीं होगी और सिर्फ छोटी-छोटी मूर्तियां लोगों के घरों में विराजी है. इसके चलते मूर्तिकारों का व्यवसाय सीधे डाउन हो गया है.

अनय द्विवेदी, कलेक्टर

लाखों का नुकसान

मूर्तिकारों को इसबार लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है. खंडवा में सालों से मूर्ति बनाने का काम कर रहे मूर्तिकार यशवंत प्रजापति ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि हम 2-5 फीट की मूर्तियां बनाते हैं और छोटी-छोटी मूर्तियां भी बनाते हैं. लेकिन इस बार प्रशासन ने 2 फीट से बड़ी मूर्ति नहीं बनाने के आदेश दिए हैं. हमने पूर्व में ही 2 फीट से बड़ी मूर्तियां बना ली थी जिस पर रंग रोगन होना बाकी है और प्रशासन के आदेश के बाद आप उन मूर्तियों की बिक्री इस साल संभव नहीं है. जिससे इस बार लाखों रुपए का घाटा हुआ हैं.

मूर्तिकारों को हुआ लाखों का नुकसान
मूर्तिकारों को हुआ लाखों का नुकसान

खंडवा। कोरोना ने इस हर त्यौहार को फीका कर दिया है. गणेश उत्सव में भी इस बार कोरोना का साया नजर आ रहा है. महाराष्ट्र से सटे मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है. लेकिन इसबार बड़े पडाल और बड़ी प्रतिमाएं रखने पर रोक लगा दी है. जिससे भक्तों को निराशा हाथ लगी है तो मूर्तिकारों का इस बार भारी नुकसान हुआ है.

मूर्तिकारों पर पड़ी कोरोना की मार

खंडवा में भी इस बार सार्वजनिक गणेश स्थापना नहीं गई है. जाहिर हैं कि इस बार गणेश उत्सव बेहद सीमित और सामान्य होने जा रहा हैं. इसका सीधा असर गणेश जी की मूर्तियां बनाने वाले मूर्तिकार ऊपर पड़ा है. खंडवा में सभी मूर्तिकारों की हालत बेहद खराब है. हर साल बनने वाले गणेश प्रतिमाओं में इस बार 50 फीसदी की कमी आई है. क्योंकि सार्वजनिक रूप से होने वाली करने से स्थापना इस बार नहीं होगी और सिर्फ छोटी-छोटी मूर्तियां लोगों के घरों में विराजी है. इसके चलते मूर्तिकारों का व्यवसाय सीधे डाउन हो गया है.

अनय द्विवेदी, कलेक्टर

लाखों का नुकसान

मूर्तिकारों को इसबार लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है. खंडवा में सालों से मूर्ति बनाने का काम कर रहे मूर्तिकार यशवंत प्रजापति ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि हम 2-5 फीट की मूर्तियां बनाते हैं और छोटी-छोटी मूर्तियां भी बनाते हैं. लेकिन इस बार प्रशासन ने 2 फीट से बड़ी मूर्ति नहीं बनाने के आदेश दिए हैं. हमने पूर्व में ही 2 फीट से बड़ी मूर्तियां बना ली थी जिस पर रंग रोगन होना बाकी है और प्रशासन के आदेश के बाद आप उन मूर्तियों की बिक्री इस साल संभव नहीं है. जिससे इस बार लाखों रुपए का घाटा हुआ हैं.

मूर्तिकारों को हुआ लाखों का नुकसान
मूर्तिकारों को हुआ लाखों का नुकसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.