ETV Bharat / state

खंडवा : खालवा तहसील में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग - खंडवा कोरोना केस

खंडवा की खालवा तहसील के एक गांव में पहला कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

health team
हेल्थ टीम
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 7:40 PM IST

खंडवा । जिले की खालवा तहसील के गांव में कोरोना ने दस्तक दी है. वन अनुसंधान विस्तार व्रत में पदस्थ गार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मां आशा देवी मंदिर भी बंद कराया गया है. क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर आसपास क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई है. विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीज के आस पास के क्षेत्र को सेनिटाइज कराया गया है. मौके पर खालवा तहसीलदार अतुलेश सिंह ने बाजार बंद कराया है. निगरानी के लिए पुलिस तैनात कर किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

वन विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की टीम ने जांच में पाया कि शख्स 8 से 10 दिन पहले अपने वरिष्ठ अधिकारी की गाड़ी लेकर इंदौर गया था. इंदौर से आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसमें सर्दी खासी बुखार की तकलीफ हुई.

जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरसूद में इलाज के लिए ले जाया गया. वहां डॉक्टर को कोरोना के सिम्टम्स दिखाई देने के कारण 10 जुलाई को सैंपल लिए गए और जांच के लिए खंडवा भेजे गए. जिसके बाद शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर प्रशासन सतर्क हो गया है, प्रशासन ने क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने आस-पास का सर्वे कराया है. सर्दी खांसी के मरीजों की जांच कराई जा रही है. साथ ही पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज कराया गया है.


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने तुरंत उसे आइसोलेट करते हुए खंडवा जिला अस्पताल भेजा और उसके परिवार के सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. संक्रमित मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री देखी जा रही है. सभी की जांच कराई जाएगी. साथ ही मरीज के घर के गेट पर ताला लगाया गया है.

खंडवा । जिले की खालवा तहसील के गांव में कोरोना ने दस्तक दी है. वन अनुसंधान विस्तार व्रत में पदस्थ गार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मां आशा देवी मंदिर भी बंद कराया गया है. क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर आसपास क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई है. विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीज के आस पास के क्षेत्र को सेनिटाइज कराया गया है. मौके पर खालवा तहसीलदार अतुलेश सिंह ने बाजार बंद कराया है. निगरानी के लिए पुलिस तैनात कर किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

वन विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की टीम ने जांच में पाया कि शख्स 8 से 10 दिन पहले अपने वरिष्ठ अधिकारी की गाड़ी लेकर इंदौर गया था. इंदौर से आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसमें सर्दी खासी बुखार की तकलीफ हुई.

जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरसूद में इलाज के लिए ले जाया गया. वहां डॉक्टर को कोरोना के सिम्टम्स दिखाई देने के कारण 10 जुलाई को सैंपल लिए गए और जांच के लिए खंडवा भेजे गए. जिसके बाद शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर प्रशासन सतर्क हो गया है, प्रशासन ने क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने आस-पास का सर्वे कराया है. सर्दी खांसी के मरीजों की जांच कराई जा रही है. साथ ही पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज कराया गया है.


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने तुरंत उसे आइसोलेट करते हुए खंडवा जिला अस्पताल भेजा और उसके परिवार के सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. संक्रमित मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री देखी जा रही है. सभी की जांच कराई जाएगी. साथ ही मरीज के घर के गेट पर ताला लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.