खंडवा । जिले की हरसूद तहसील में आज पहला कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एरिया को सील कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से ही शहर के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. पॉजिटिव के आसपास के सभी घरों को सेनिटाइज किया गया. मामले की जानकारी लगते ही SDM और BMO महेश जैन मौके पर पहुंचे.
मरीज वाले एरिया को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है. डॉक्टर महेश जैन ने बताया कि युवती सर्दी, खांसी की जांच कराने अस्पताल आई थी, उन्होंने महिला की प्राथमिक जांच कराई और शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को तुरंत खंडवा भेजा, जहां उसे क्वॉरेंटाइन किया गया है. महिला के परिवार वालों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया और सैंपल लिए गए. पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गई और उन सभी लोगों की जांच कराई जाएगी.
प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइनों का पालन करें. बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें, जब जरूरी हो तो मास्क लगाकर बाहर जाएं. सोशल डिस्टेंस का पालन करें, सेनिटाइजर का उपयोग करें और बार-बार साबुन से हाथ धोएं. प्रशासन ने कहा कि कोरोना से डरे नहीं बल्कि सावधानी बरतते हुए इसे दूर भगाने में सहयोग करें.