खंडवा। शहर में बीज की कालाबाजारी (black marketing of seeds) करने की शिकायत मिलने पर कृषि मंत्री कमल पटेल के आदेश पर इंदौर संभाग से कृषि विभाग की एक विशेष टीम शुक्रवार को खंडवा पहुंची थी. यहां ग्राम बावड़िया काजी में बालाजी सीड्स, प्रगति एग्रो सीड्स (पजरिया) और उत्तम सीड्स (डोंडवाड़ा) पर छापे मारे. तीनों जगह अधिकारी सुबह करीब चार बजे तक जांच करने में लगे रहे. इस दौरान कृषि विभाग की शिकायत पर पदमनगर पुलिस ने प्रगति एग्रो सीड्स पर एफआईआर दर्ज की.
- एक दुकान पर एफआईआर, दो दुकानों की जांच जारी
जांच के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को कंपनी के कार्यालय और गोडाउन में नहीं जाने दिया गया. 12 से अधिक घंटे तक चली जांच के बाद विभाग ने प्रगति एग्रो सर्विसेस के पास फर्जी टेग मिलने की बात कही. हालांकि अधिकारी मिडिया के सामने आने से पुरे समय बचते रहे. यहां 116 फर्जी टेग अधिकारियों को यहां मिले. वहीं दुसरी ओर बालाजी सीड्स और उत्तम सीड्स के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अभी विभाग स्तर पर इनकी जांच की जा रही है.
हड़ताल से हाहाकार, मरीजों पर पड़ रही इलाज न मिलने की मार, ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
इसके बाद पदमनगर थाने में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संतोष कुमार पाटीदार ने प्रगति एग्रो सर्विसेस पर कार्रवाई करने के लिए शुक्रवार को रात में आवेदन दिया. वे यहां अपने साथी अधिकारियों के साथ पहुंचे थे. आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपित संजय जैन पर प्रकरण दर्ज कर लिया. अब पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जूट गई है.