ETV Bharat / state

विलुप्त प्रजाति के 7 गिद्ध बरामदः यूपी से महाराष्ट्र ले जा रहे थे तस्कर, खंडवा रेलवे स्टेशन पर चढ़े पुलिस के हत्थे - Endangered Egyptian Vultures

खंडवा रेलवे स्टेशन पर विलुप्त प्रजाति के 7 इजिप्टियन गिद्ध को एक तस्कर के पास से बरामद किया गया है. इनमें 3 मादा गिद्ध है. आरोपी इस यूपी से महाराष्ट्र के मालेगांव लेकर जा रहा था(Egyptian vultures rescued from Khandwa).

Egyptian vultures rescued from Khandwa
विलुप्त प्रजाति के 7 इजिप्टियन गिद्ध बरामद
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Jan 21, 2022, 7:50 AM IST

खंडवा। वन विभाग और जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए खंडवा रेलवे स्टेशन (Khandwa Railway Station) से विलुप्त प्रजाति के सात गिद्ध पकड़े हैं (Egyptian vultures rescued from Khandwa). खबर है कि एक आरोपी इन दुलर्भ गिद्धों को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से महाराष्ट्र के मालेगांव ले जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, आरपीएस और जीआरपी को इसकी सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गिद्धों को ट्रेन से लेकर जा रहा है, जिसके बाद जीआरपी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरीद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. उन्नाव निवासी फरीद ट्रेन में कपड़े में बांधकर इन गिद्धों को उन्नाव से मालेगांव ले जा रहा था. आरोपी ने बताया कि उसे इस काम के लिए ₹10000 दिए गए थे.

मुख्यमंत्री आवास के सामने दिग्विजय सिंह का धरना आज, सीएम के नहीं मिलने से खफा 'डूब प्रभावित'

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई
आरोपी को गिरफ्तार कर वन विभाग की टीम अपने साथ कार्यालय ले आई है. वहीं उससे पूछताछ जारी है. बता दें कि इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी पर कार्रवाई की गई है. खंडवा वन विभाग ने वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 9, 39, 44, 48ए, 49 और 51 के तहत मामला दर्ज किया है. वन विभाग अधिकारी आरके सोलंकी, SDO ने बताया कि आरोपी के पास से मिले सातों गिद्ध लुप्तप्राय प्रजाति के हैं. इनका उपयोग टोने-टोटके में किया जाता है. रेलवे पुलिस फोर्स और जीआरपी पुलिस ने आरोपी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग ने खंडवा जंक्शन पर पहुंचकर, आ रही ट्रेन को रुकवाया और आरपीएफ-जीआरपी और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को साथ गिद्ध के साथ पकड़ा और गिद्ध को अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई शुरू की है.

7 इजिप्टियन गिद्ध बरामद (Endangered Egyptian vultures recovered)
आरोपी फरीद शेख के पास से एक बड़े प्लास्टिक बैग में मिस्र के सात गिद्ध मिले हैं, जिनमें से तीन मादा थे. मिली जानकारी के मुताबिक 12144 सुल्तानपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एस12 कोच से 60 वर्षीय फरीद शेख सफर कर रहा था. उसके पास मिली वापसी के टिकट से जानकारी मिली कि आरोपी इसे महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड में पहुंचाने वाला था. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कानपुर निवासी समीर खान ने गिद्धों को मनमाड ले मालेगांव के हासिम पहुंचाने पर उसे 10 हजार रुपये देने की पेशकश की थी.

खंडवा। वन विभाग और जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए खंडवा रेलवे स्टेशन (Khandwa Railway Station) से विलुप्त प्रजाति के सात गिद्ध पकड़े हैं (Egyptian vultures rescued from Khandwa). खबर है कि एक आरोपी इन दुलर्भ गिद्धों को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से महाराष्ट्र के मालेगांव ले जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, आरपीएस और जीआरपी को इसकी सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गिद्धों को ट्रेन से लेकर जा रहा है, जिसके बाद जीआरपी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरीद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. उन्नाव निवासी फरीद ट्रेन में कपड़े में बांधकर इन गिद्धों को उन्नाव से मालेगांव ले जा रहा था. आरोपी ने बताया कि उसे इस काम के लिए ₹10000 दिए गए थे.

मुख्यमंत्री आवास के सामने दिग्विजय सिंह का धरना आज, सीएम के नहीं मिलने से खफा 'डूब प्रभावित'

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई
आरोपी को गिरफ्तार कर वन विभाग की टीम अपने साथ कार्यालय ले आई है. वहीं उससे पूछताछ जारी है. बता दें कि इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी पर कार्रवाई की गई है. खंडवा वन विभाग ने वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 9, 39, 44, 48ए, 49 और 51 के तहत मामला दर्ज किया है. वन विभाग अधिकारी आरके सोलंकी, SDO ने बताया कि आरोपी के पास से मिले सातों गिद्ध लुप्तप्राय प्रजाति के हैं. इनका उपयोग टोने-टोटके में किया जाता है. रेलवे पुलिस फोर्स और जीआरपी पुलिस ने आरोपी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग ने खंडवा जंक्शन पर पहुंचकर, आ रही ट्रेन को रुकवाया और आरपीएफ-जीआरपी और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को साथ गिद्ध के साथ पकड़ा और गिद्ध को अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई शुरू की है.

7 इजिप्टियन गिद्ध बरामद (Endangered Egyptian vultures recovered)
आरोपी फरीद शेख के पास से एक बड़े प्लास्टिक बैग में मिस्र के सात गिद्ध मिले हैं, जिनमें से तीन मादा थे. मिली जानकारी के मुताबिक 12144 सुल्तानपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एस12 कोच से 60 वर्षीय फरीद शेख सफर कर रहा था. उसके पास मिली वापसी के टिकट से जानकारी मिली कि आरोपी इसे महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड में पहुंचाने वाला था. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कानपुर निवासी समीर खान ने गिद्धों को मनमाड ले मालेगांव के हासिम पहुंचाने पर उसे 10 हजार रुपये देने की पेशकश की थी.

Last Updated : Jan 21, 2022, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.