खंडवा। खालवा वन क्षेत्र में लंबे समय से लकड़ी तस्करी की सूचना मिल रही थी. ऐसे में रात के 2 बजे जंगल में लाइट दिखी तो नाकेदार और वन चौकीदार ने जंगल के अंदर जाकर देखा, जहां दो बाइक सवार एक डम्पर वाहन में लकड़ी चोरी कर भाग रहे थे. चौकीदार ने उन्हे रोकने की कोशिश की तस्करों ने फायर झोंक दिया. अचानक हुए हमले में दो वनकर्मी घायल हुए हैं.
मामला खालवा वन क्षेत्र का है जहां वनकर्मियों की लकड़ी तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो कर्मचारी घायल हुए हैं. वनकर्मियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत कराया, वन विभाग को सूचना मिलते ही वन अमला सुंदरदेव के जंगलों में तस्करों को विभाग ने रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने देशी कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दो वनकर्मी बालबाल बच गए, घायल वनकर्मी को शरीर पर चोटे आई हैं.
वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से एक डंपर और देशी कट्टा सहित 16 तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार सभी तस्कर हरदा जिले के बड़े लकड़ी माफिया गिरोह के सदस्य हैं. इस पूरे मामले में खालवा पुलिस कार्रवाई कर रही है.