खंडवा। इंदौर रोड पर यातायात पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की और कई वाहनों के चालान भी काटे. ये कार्रवाई हेलमेट नहीं पहनने और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर की जा रही है, यातायात पुलिस ने लगभग 61 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान शहर के घंटाघर इलाके में नशे में टल्ली एक युवक ने अपना वाहन नो पार्किंग जोन में पार्क कर दिया, जिसके बाद पुलिसवालों से बहस भी की. जिसके बाद पुलिस ने शराबी युवक को यातायात थाने ले जाकर उस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ड्रंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज कर लिया है.
शराबी युवक ने दी आत्महत्या की धमकी
शहर के घंटाघर इलाके में युवक ने नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा कर दिया था, जब यातायात पुलिस वहां कार्रवाई करने पहुंची तो युवक ने बहस की. जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई. विवाद बढ़ता देख पुलिस उसे थाने ले गई, जहां युवक ने आत्महत्या करने की धमकी देने लगा, बड़ी मुश्किल से पुलिसवालों ने युवक को नियंत्रण में किया. इस मामले में सूबेदार देवेंद्र परिहार ने बताया कि युवक ने नो पार्किंग क्षेत्र में गाड़ी खड़ी की थी. युवक शराब के नशे में था, जवानों से बहस और झूमाझटकी कर रहा था. युवक का वाहन जब्त कर उसके खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज किया गया है.