ETV Bharat / state

MP Khandwa हत्या के आरोपियों का पीछा करते ओंकारेश्वर पहुंची दिल्ली पुलिस, घबराकर आरोपी छत से कूदा, मौत

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 3:44 PM IST

दिल्ली में हत्या कर दो दिन से ओंकारेश्वर में रह रहे एक आरोपी की पुलिस कार्रवाई के दौरान मौत हो गई. ओंकारेश्वर में दिल्ली पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी जिम की छत से कूद गया. पुलिस ने हत्या के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Delhi Police caught two accused
ओंकारेश्वर पहुंची दिल्ली पुलिस घबराकर आरोपी छत से कूदा मौत

खंडवा। दिल्ली के विवेक विहार थाना क्षेत्र में 26 जनवरी को सुजीत नामक युवक की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया था. इनमें तीन आरोपित नाबालिग थे. इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन शेष तीन आरोपित मोहित ठाकुर निवासी शाहदरा दिल्ली, अभिषेक और एक नाबालिग भागकर ओंकारेश्वर आ गए. यहां दो दिन से तीनों एक होटल में कमरा लेकर रह है थे. इस बीच दिल्ली पुलिस को तीनों के मोबाइल की लोकेशन ओंकारेश्वर की मिली.

जिम में वर्कआउट करने गए : गुरुवार को दिल्ली पुलिस ओंकारेश्वर पहुंची. इधर, इस बात से बेखबर तीनों आरोपित ओंकारेश्वर में अग्रवाल धर्मशाला के उपर लाला जिम पर गए. यहां उन्होंने जिम संचालक से वर्कआउट करने की अनुमति मांगी. संचालक ने उनसे कहा कि स्थानीय लोगों को ही यहां वर्कआउट करने की अनुमति है. बाहर के लोगों को अनुमति नहीं देते. इस बीच तीनों को तलाशते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम जिम के पास पहुंच गई. उनकी नजर आरोपितों पर पड़ी. इसके बाद वे उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ पड़े.

MP Betul Murder : शादी के दिन 20 बाद बेटे की हुई मौत तो पिता ने जादू टोने के शक में चाचा की कर दी हत्या

पुलिस ने दो आरोपी पकड़े : पुलिस को आता देखकर तीनों जिम की छत पर चले गए. पुलिस भी पीछा करते हुए छत पर आ गई. यहां से मोहित ठाकुर ने नीचे रेलिंग से छलांग लगा दी. वह सीधे नीचे चट्टानों पर गिर गया. इससे उसका सिर फूट गया और मौत हो गई. पुलिस ने अभिषेक और नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया. घटना की जानकारी लगने पर मांधाता थाने से टीआई बलजीत सिंह और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी विवेक सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है. उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं.

खंडवा। दिल्ली के विवेक विहार थाना क्षेत्र में 26 जनवरी को सुजीत नामक युवक की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया था. इनमें तीन आरोपित नाबालिग थे. इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन शेष तीन आरोपित मोहित ठाकुर निवासी शाहदरा दिल्ली, अभिषेक और एक नाबालिग भागकर ओंकारेश्वर आ गए. यहां दो दिन से तीनों एक होटल में कमरा लेकर रह है थे. इस बीच दिल्ली पुलिस को तीनों के मोबाइल की लोकेशन ओंकारेश्वर की मिली.

जिम में वर्कआउट करने गए : गुरुवार को दिल्ली पुलिस ओंकारेश्वर पहुंची. इधर, इस बात से बेखबर तीनों आरोपित ओंकारेश्वर में अग्रवाल धर्मशाला के उपर लाला जिम पर गए. यहां उन्होंने जिम संचालक से वर्कआउट करने की अनुमति मांगी. संचालक ने उनसे कहा कि स्थानीय लोगों को ही यहां वर्कआउट करने की अनुमति है. बाहर के लोगों को अनुमति नहीं देते. इस बीच तीनों को तलाशते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम जिम के पास पहुंच गई. उनकी नजर आरोपितों पर पड़ी. इसके बाद वे उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ पड़े.

MP Betul Murder : शादी के दिन 20 बाद बेटे की हुई मौत तो पिता ने जादू टोने के शक में चाचा की कर दी हत्या

पुलिस ने दो आरोपी पकड़े : पुलिस को आता देखकर तीनों जिम की छत पर चले गए. पुलिस भी पीछा करते हुए छत पर आ गई. यहां से मोहित ठाकुर ने नीचे रेलिंग से छलांग लगा दी. वह सीधे नीचे चट्टानों पर गिर गया. इससे उसका सिर फूट गया और मौत हो गई. पुलिस ने अभिषेक और नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया. घटना की जानकारी लगने पर मांधाता थाने से टीआई बलजीत सिंह और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी विवेक सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है. उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.