खंडवा। कोरोना काल के चलते जहां इस बार परीक्षाओं में देरी हुई है वहीं शासन के निर्देशों के बाद जिले में कॉलेज विद्यार्थियों के लिए असाइनमेंट बेस्ड परीक्षाएं हो रही हैं. बुधवार को असाइनमेंट जमा करने का आखिरी दिन होने की वजह से जिले के नीलकंठेश्वर महाविद्यालय में असाइनमेंट जमा करने वाले छात्र छात्राओं की भीड़ लग गई.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से सम्बंधित महाविद्यालयों में असाइनमेंट बेस्ड एक्जाम लिए जा रहे हैं. इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर फर्स्ट और सैकंड ईयर के स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षा ली जा रही हैं. इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को महाविद्यालय के पोर्टल पर परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे. जिसे डाउनलोड करके विद्यार्थियों को असाइनमेंट बनाना था.
3 तारीख को कॉलेज प्रशासन की तरफ से पोर्टल पर प्रश्न पत्र अपलोड किए गए थे. वहीं बुधवार दिनांक तक इसे जमा करना था. इसके लिए जिले में कुल 69 केंद्र बनाए थे, लेकिन विद्यार्थियों में जागरूकता की कमी और महाविद्यालय के प्रचार प्रसार में कमी के चलते अधिकांश विद्यार्थी कॉलेज तक आ गए.
महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश जैन ने बताया कि विद्यार्थियों में जागरूकता की कमी से वे कॉलेज तक आ रहे हैं, जबकि जिले में 60 केंद्र बनाए गए थे, लेकिन अधिकांश विद्यार्थियों ने आज के दिन एसएन कॉलेज आकर ही असाइनमेंट जमा किए हैं. जिसकी वजह से कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. वहीं भीड़ जुटती देख कॉलेज प्रशासन ने कम कम संख्या में विद्यार्थियों को कॉलेज के अंदर प्रवेश दिया.