खंडवा। गुरुवार को शहरवासियों के लिए अच्छी खबर आई है. जहां कोरोना पॉजिटिव के 45 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन सभी को 10-10 के स्लॉट में डिस्चार्ज कर घर पहुंचाया गया है. अब तक खंडवा में 208 पॉजिटिव में से 124 डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 65 रह गई है.
कोविड केयर सेंटर की प्रभारी प्रमिला वर्मा ने बताया कि नई गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना के संदिग्ध मरीज के सैंपल लेने के 10 दिन तक कोई लक्षण नहीं आने के बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है. इस आधार पर कोविड केयर सेंटर में भर्ती 72 मरीजों में से 45 को डिस्चार्ज कर किया गया है.
यह सभी मरीज ए-सिमटोमेटिक थे. अब इस वार्ड में 27 मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा डीसीएच वार्ड में 22 मरीज भर्ती हैं. इसमें माइल्ड सिम्टम्स के मरीज हैं. जबकि डीसीएच वार्ड में 13 मरीज भर्ती हैं. इसमें क्रिटिकल मरीज हैं. इस तरह जिला अस्पताल के आइसोलेशन में अब कुल 65 एक्टिव मरीज भर्ती हैं.
खंडवा में फिलहाल 2 हजार 584 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 2 हजार 15 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 208 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि 302 की रिपोर्ट का इंतजार हैं.