खंडवा। देश में केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 के कई नियम लागू किए गए हैं. वहीं खंडवा में सोमवार को आपदा मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर को 50 फीसदी तक खोलने का फैसला किया गया.
सोमवार को खंडवा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कलेक्टर अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में क्षेत्रीय सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर आवश्यक सुझाव दिए. इसके अलावा बैठक में खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
बैठक में सांसद नंदकुमार चौहान ने सुझाव दिया कि दुकानदारों को समझाइश दी जाए कि वे अपने ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराएं, जो दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए पाए जाएं. उनकी दुकानें सील कर दिया जाए. जिले में शासन के नियमानुसार 50 फीसदी बाजार खोले जाने पर सहमति बनी है. हालांकि प्रशासन के द्वारा यह साफ नही किया गया है कि बाजार में कौन-कौन सी दुकानें खोली जाएंगी.
खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी ने बैठक में कहा कि शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार बाजार खोलने के संबंध में विस्तृत आदेश जारी किए जा रहे हैं. कंटेनमेंट क्षेत्र में कोई दुकान नहीं खोलने दी जाएंगी और कंटेनमेंट क्षेत्र में आवागमन भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.