खंडवा। कलेक्टर और नगर निगम के प्रशासक अनय द्विवेदी नगर निगम कार्यालय पहुंचे, जहां डिजिटल वॉकी-टॉकी सिस्टम का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को नए वॉकी-टॉकी यंत्र भी प्रदान किए गए.
आसानी से सूचनाओं का होगा आदान-प्रदान
इस नई संचार व्यवस्था से फील्ड में कार्य करने वाले स्वास्थ्य, राजस्व, अतिक्रमण दस्ता, जनकार्य, उद्यान और जलकार्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आसानी से बातचीत कर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकेंगे.
75 वॉकी-टॉकी का वितरण
इसको लेकर निगमायुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया कि 16 लाख रुपए की लागत से सफायर कंपनी ने वॉकी-टॉकी का निर्माण किया है. इस ऑटोमेटिक डिजिटल वॉकी-टॉकी सिस्टम को स्थापित किया गया है. इस सिस्टम की खास बात यह है कि इसके कंट्रोल रूम में किसी कर्मचारी को पदस्थ करने की आवश्यकता नहीं होगी. यह सिस्टम 3 किलोमीटर परिधि क्षेत्र में सूचना संप्रेषण का कार्य करेगा. फिलहाल 75 वॉकी-टॉकी यंत्र नगर निगम के अधिकारियों को वितरित किए गए हैं.