खंडवा। कोतवाली थाना पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता नमन गोपाल अग्रवाल पर एक मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की सहायक संचालक सहित एक अन्य सरकारी कर्मचारी से आरटीआई के नियम विरुद्ध जानकारी मांगने, अभद्रता करने और महिला कर्मचारियों के खिलाफ अपशब्द लिखने पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
नायब तहसीलदार कार्यालय में वाचक के रूप में पदस्थ मंजूषा श्रीवास्तव ने आरटीआई कार्यकर्ता पर जबरदस्ती जानकारी लेने और उनके चरित्र पर कमेंट करने की शिकायत दर्ज कराई हैं. इसके साथ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की डिप्टी डायरेक्टर ने भी आरोपी पर उनके खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपशब्द लिखने की शिकायत दर्ज कराई गई हैं.
महिला कर्मचारी का कहना हैं कि आरोपी सूचना के अधिकार के तहत नियमविरुद्ध जबरदस्ती जानकारी मांगता हैं और नहीं देने पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार करता हैं. इसके साथ ही आरोपी कई बार चरित्र पर भी कमेंट कर चुका हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि नायब तहसीलदार ऑफिस में वाचक के तौर पर पदस्थ मंजूषा श्रीवास्तव और टी एंड सीपी डिप्टी डायरेक्टर ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और महिला कर्मचारियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.