खंडवा: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती में खंडवा लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली है. मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार नंदकुमार सिंह चौहान नंदू भैया 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस से अरुण यादव और बीजेपी से नंदकुमार चौहान चुनावी मैदान पर हैं. लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती में एक बार फिर मध्य प्रदेश में भाजपा आगे नजर आ रहा है. शुरुआती रुझान में प्रदेश की 29 में से 27 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में अरुण यादव का मुकाबला मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुआ था। इस मुकाबले में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.