खंडवा। आशापुर क्षेत्र अंतर्गत अग्नी नदी पर बने पुल से एक बाइक नीचे गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया, जबकी उस बाइक में सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोट आई हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 100 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबूलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए हरसूद स्वास्थ्य केंद्र भेजा और मामले को जांच में लिया.
घटना रविवार दोपहर की है, जब बाइक सवार तीन लोग कहीं जा रहे थे, तभी अग्नी नदी के पुल पर बाइल चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बाइक समेत तीनों लोग नदी में गिर गए. बताया जा रहा है, बाइक चला रहे युवक ने शराब पी रखी थी, जिसका पैर फैक्चर हो गया, जिसे खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है. गनीमत रही की कोई बड़ी घटना नहीं हुई.