ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीपैड पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, निगम आयुक्त को नोटिस

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 10:18 PM IST

खंडवा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है. इस मामले में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने निगम आयुक्त से जवाब मांगा है. दरअसल जब सीएम का हेलीकॉप्टर पेलीपेड पर लैंड कर रहा था, तो उस समय वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद नहीं थी.

Big mistake in Chief Minister's security
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चुक

खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. दरअसल मुख्यमंत्री शनिवार को खंडवा लोकसभा क्षेत्र (Khandwa Lok Sabha Constituency) के दौरे पर थे. इस दौरान सीएम हेलीकॉप्टर से कालमुखी में हेलीपैड पर पहुंचे. लेकिन यहां पर निगम ने फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं की. इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिक निगम खंडवा की आयुक्त सविता प्रधान गौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Collector sought answer
कलेक्टर ने मांगा जवाब

निगम आयुक्त की थी जिम्मेदारी

दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा लोकसभा उपचुनाव के सिलसिले में खंडवा जिले के ग्राम कालमुखी आए थे. यहां उनके हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए बनाए गए हेलीपैड पर फायर ब्रिगेड़ की व्यवस्था नहीं हो सकी. यह व्यवस्था मुख्यमंत्री के वापस जाने तक हेलीपैड पर की जाना था. जिसकी जिम्मेदारी खंडवा नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान को दी गई थी.

बीजेपी का 'विजय संकल्प', कांग्रेस का 'पोल खोल अभियान', सत्ता के 'सेमीफाइनल' में बराबरी की टक्कर

24 घंटे में निगमायुक्त से मांगा जवाब

फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के लिए आयोजकों ने आवश्यक राशि भी निगम कोष में जमा करा दी थी. बावजूद इसके मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग तक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं हो सकी. जिसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम ने कलेक्टर के आदेश पर निगमायुक्त को नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्हें 24 घंटे के भीतर अपना जवाब देने को आदेशित किया है.

खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. दरअसल मुख्यमंत्री शनिवार को खंडवा लोकसभा क्षेत्र (Khandwa Lok Sabha Constituency) के दौरे पर थे. इस दौरान सीएम हेलीकॉप्टर से कालमुखी में हेलीपैड पर पहुंचे. लेकिन यहां पर निगम ने फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं की. इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिक निगम खंडवा की आयुक्त सविता प्रधान गौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Collector sought answer
कलेक्टर ने मांगा जवाब

निगम आयुक्त की थी जिम्मेदारी

दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा लोकसभा उपचुनाव के सिलसिले में खंडवा जिले के ग्राम कालमुखी आए थे. यहां उनके हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए बनाए गए हेलीपैड पर फायर ब्रिगेड़ की व्यवस्था नहीं हो सकी. यह व्यवस्था मुख्यमंत्री के वापस जाने तक हेलीपैड पर की जाना था. जिसकी जिम्मेदारी खंडवा नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान को दी गई थी.

बीजेपी का 'विजय संकल्प', कांग्रेस का 'पोल खोल अभियान', सत्ता के 'सेमीफाइनल' में बराबरी की टक्कर

24 घंटे में निगमायुक्त से मांगा जवाब

फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के लिए आयोजकों ने आवश्यक राशि भी निगम कोष में जमा करा दी थी. बावजूद इसके मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग तक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं हो सकी. जिसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम ने कलेक्टर के आदेश पर निगमायुक्त को नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्हें 24 घंटे के भीतर अपना जवाब देने को आदेशित किया है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.