खंडवा। बीते 10 अगस्त को खंडवा के पंधाना रोड़ क्षेत्र में हुए धनराज हत्याकांड के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी फिरोज को गिरफ्तार किया है. वहीं बजरंग दल ने इस मामले में पीएफआई संगठन की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए इस घटना में आतंकी संगठन का हाथ बताया है और कड़ी कार्रवाई करते हुए संगठन और उससे जुड़े लोगों के नाम का खुलासा करने की मांग की है.
बता दें कि बीते 10 अगस्त को खंडवा के पंधाना रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के सामने सब्जी व्यवसाई धनराज की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में खंडवा पुलिस ने मुख्य आरोपी फिरोज को भोपाल से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने फिर उसके दूसरे साथी सोहेल उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि पुलिस अभी तक घटना के मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच सकी है.
पंधाना रोड पर सब्जी व्यवसायी धनराज कनाड़े हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी फिरोज उर्फ राजा मंसूरी निवासी गुलमोहर कॉलोनी को मोघट थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 17 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया, आरोपी पुलिस टीम को गुमराह कर रहा है और गिरफ्तारी के दूसरे दिन भी जुबान नहीं खोला. आरोपी के मोबाइल की जांच की जा रही है, अब तक हुई जांच में किसी संगठन से जुड़े होने की जानकारी सामने नहीं आई है.