ETV Bharat / state

बीच में रोकी गई नगर परिषद की दुकानों की नीलामी, लोगों ने किया हंगामा - Auction stop

नगर परिषद पंधाना में बस स्टैंड तहसील रोड पर बनाई गई दुकानों की नीलामी पर रोक लगाए जाने के बाद भी नीलामी शुरु कर दी गई और हंगामे के दौरान बीच में ही रोक लगा दी गई.

Auction of City Council shops stopped
बीच में रुकी नगर परिषद की दुकानों की नीलामी
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 2:18 PM IST

खंडवा। नगर परिषद पंधाना में सोमवार को एक बड़ा नाटकीय घटनाक्रम हुआ. जहां बस स्टैंड तहसील रोड पर बनाई गई दुकानों की नीलामी पर रोक लगाए जाने के बाद भी नीलामी शुरु कर दी गई. जिसके लिए लोगों ने फार्म भी ले लिए लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया. लोगों का आरोप है कि नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा अपने चहेतों के फार्म समयावधि के बाद भी लिए गए और जब नीलामी पर रोक लगी थी तो उन्हें क्यों बुलाया गया.

बीच में रोकी गई नगर परिषद की दुकानों की नीलामी


दरअसल बस स्टैंड तहसील रोड पर दुकानें बनाई गई हैं. जिस पर अनियमितताओं की शिकायत पर कलेक्टर ने सुबह ही रोक लगा दी गई. इसके बाद भी नगर परिषद अध्यक्ष परमानंद कुशवाह, सीएमओ संजय राठौड़ की मौजूदगी में नीलामी प्रकिया शुरू कर दी गई. इस नीलामी प्रक्रिया में डेढ़ सौ से भी अधिक लोगों ने भाग लिया और दो हजार का फॉर्म खरीदकर अपनी मन पसंद दुकान पाने के लिए पेटी में फॉर्म जमा किया. लेकिन थोड़ी देर बाद कहा गया कि कलेक्टर ने इस नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगा दी है और आगामी आदेश के बाद ही नीलामी प्रकिया को पूर्ण किया जाएगा.


इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया. उनका कहना था कि नीलामी का समय 11-3 बजे तक का रखा गया था. इसके बावजूद भी नगर परिषद ने अपने चहेतों के आवेदन तीन के बाद भी लिए जबकि उनके फार्म नहीं जमा किए गए. विवाद बढ़ता देख कर नीलामी की प्रक्रिया रोक दी गई एवम पेटी में जमा आवेदन एवं राशि अनुविभागीय अधिकारी अनुभा जैन के पास जमा करवा दी गई. सवाल तो ये है कि जब नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी तो नगर परिषद द्वारा इस नीलामी का आयोजन ही क्यों करवाया गया.

खंडवा। नगर परिषद पंधाना में सोमवार को एक बड़ा नाटकीय घटनाक्रम हुआ. जहां बस स्टैंड तहसील रोड पर बनाई गई दुकानों की नीलामी पर रोक लगाए जाने के बाद भी नीलामी शुरु कर दी गई. जिसके लिए लोगों ने फार्म भी ले लिए लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया. लोगों का आरोप है कि नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा अपने चहेतों के फार्म समयावधि के बाद भी लिए गए और जब नीलामी पर रोक लगी थी तो उन्हें क्यों बुलाया गया.

बीच में रोकी गई नगर परिषद की दुकानों की नीलामी


दरअसल बस स्टैंड तहसील रोड पर दुकानें बनाई गई हैं. जिस पर अनियमितताओं की शिकायत पर कलेक्टर ने सुबह ही रोक लगा दी गई. इसके बाद भी नगर परिषद अध्यक्ष परमानंद कुशवाह, सीएमओ संजय राठौड़ की मौजूदगी में नीलामी प्रकिया शुरू कर दी गई. इस नीलामी प्रक्रिया में डेढ़ सौ से भी अधिक लोगों ने भाग लिया और दो हजार का फॉर्म खरीदकर अपनी मन पसंद दुकान पाने के लिए पेटी में फॉर्म जमा किया. लेकिन थोड़ी देर बाद कहा गया कि कलेक्टर ने इस नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगा दी है और आगामी आदेश के बाद ही नीलामी प्रकिया को पूर्ण किया जाएगा.


इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया. उनका कहना था कि नीलामी का समय 11-3 बजे तक का रखा गया था. इसके बावजूद भी नगर परिषद ने अपने चहेतों के आवेदन तीन के बाद भी लिए जबकि उनके फार्म नहीं जमा किए गए. विवाद बढ़ता देख कर नीलामी की प्रक्रिया रोक दी गई एवम पेटी में जमा आवेदन एवं राशि अनुविभागीय अधिकारी अनुभा जैन के पास जमा करवा दी गई. सवाल तो ये है कि जब नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी तो नगर परिषद द्वारा इस नीलामी का आयोजन ही क्यों करवाया गया.

Intro:पंधाना/नगर परिषद पंधाना द्वारा बस स्टैंड तहसील रोड दुकाने बनाई गई ।दुकानो की आज नीलामी करवाई गई।सोमवार दौपहर नपा अध्यक्ष परमानंद कुशवाह , सी एम ओ संजय राठौड़ की मौजूदगी में नीलामी प्रकिया शुरू हुई ।इस नीलामी प्रक्रिया में डेढ़ सौ से भी अधिक लोगो ने भाग लिया । दो हजार का फॉर्म लेकर इस नीलामी में लोगो ने अपनी मन पसंद दुकान पाने के लिए पेटी में फॉर्म जमा कर अपना भाग्य आजमाने की कोशिश की । सभी फॉर्म एक पेटी में शील करके डालने के बाद एक नाटकीय घटना घटित हो गई ,जब नगर परिषद पंधाना द्वारा यह कहा गया कि खण्डवा कलेक्टर के आदेश से इस नीलामी की प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया गया है ,एवं आगामी आदेश के बाद ही प्रकिया को पूर्ण किया जावेगा ।इसी बीच जनता ने इसका विरोध करना प्रारंभ कर दिया ।आम जनता के मन मे यह प्रश्न जब नीलामी पर स्टे लग चुका था तो यह नीलामी प्रकिया करने की क्या जरूरत थी ।

यह रहे कारण

जब नीलामी का समय 11 बजे से 3 बजे तक का रखा गया था उसके बावजूद भी नगर परिषद पंधाना ने अपने चहितो के आवेदन सवा तीन बजे तक भी लेते रहे ,इसी बात को लेकर दूसरे आवेदकों ने विरोध करना प्रारंभ कर दिया ,ओर हंगामा करने लगे कि कुछ विशेष लोगो के फॉर्म क्यों जमा किये गए ।आवेदको का कहना था कि जब समय समाप्त होने के बाद भी आवेदन लिये गए तो सीएमओ पंधाना द्वारा हमारे आवेदन लेने से क्यों इनकार किया जा रहा है। विवाद बढ़ता देख कर नीलामी की प्रक्रिया रोक दी गई एवम पेटी में जमा आवेदन एवं राशि अनुविभागीय अधिकारी अनुभा जैन के पास जमा करवा दी गई ।उन्होंने डेढ सौ आवेदन के साथ लगभग चौबीस लाख की राशि आगामी आदेश तक ट्रेजिडी आफिस खण्डवा भिजवा दि।सवाल यहा खड़ा होता है, जब नीलामी की प्रक्रिया पर पहले से ही स्टे लगा हुआ था तो नगर परिषद द्वारा इस नीलामी का आयोजन ही क्यों करवाया इसी बात को लेकर आवेदकों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के सामने अपनी नारजगी व्यक्त की।

Body:पंधाना/नगर परिषद पंधाना द्वारा बस स्टैंड तहसील रोड दुकाने बनाई गई ।दुकानो की आज नीलामी करवाई गई।सोमवार दौपहर नपा अध्यक्ष परमानंद कुशवाह , सी एम ओ संजय राठौड़ की मौजूदगी में नीलामी प्रकिया शुरू हुई ।इस नीलामी प्रक्रिया में डेढ़ सौ से भी अधिक लोगो ने भाग लिया । दो हजार का फॉर्म लेकर इस नीलामी में लोगो ने अपनी मन पसंद दुकान पाने के लिए पेटी में फॉर्म जमा कर अपना भाग्य आजमाने की कोशिश की । सभी फॉर्म एक पेटी में शील करके डालने के बाद एक नाटकीय घटना घटित हो गई ,जब नगर परिषद पंधाना द्वारा यह कहा गया कि खण्डवा कलेक्टर के आदेश से इस नीलामी की प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया गया है ,एवं आगामी आदेश के बाद ही प्रकिया को पूर्ण किया जावेगा ।इसी बीच जनता ने इसका विरोध करना प्रारंभ कर दिया ।आम जनता के मन मे यह प्रश्न जब नीलामी पर स्टे लग चुका था तो यह नीलामी प्रकिया करने की क्या जरूरत थी ।

यह रहे कारण

जब नीलामी का समय 11 बजे से 3 बजे तक का रखा गया था उसके बावजूद भी नगर परिषद पंधाना ने अपने चहितो के आवेदन सवा तीन बजे तक भी लेते रहे ,इसी बात को लेकर दूसरे आवेदकों ने विरोध करना प्रारंभ कर दिया ,ओर हंगामा करने लगे कि कुछ विशेष लोगो के फॉर्म क्यों जमा किये गए ।आवेदको का कहना था कि जब समय समाप्त होने के बाद भी आवेदन लिये गए तो सीएमओ पंधाना द्वारा हमारे आवेदन लेने से क्यों इनकार किया जा रहा है। विवाद बढ़ता देख कर नीलामी की प्रक्रिया रोक दी गई एवम पेटी में जमा आवेदन एवं राशि अनुविभागीय अधिकारी अनुभा जैन के पास जमा करवा दी गई ।उन्होंने डेढ सौ आवेदन के साथ लगभग चौबीस लाख की राशि आगामी आदेश तक ट्रेजिडी आफिस खण्डवा भिजवा दि।सवाल यहा खड़ा होता है, जब नीलामी की प्रक्रिया पर पहले से ही स्टे लगा हुआ था तो नगर परिषद द्वारा इस नीलामी का आयोजन ही क्यों करवाया इसी बात को लेकर आवेदकों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के सामने अपनी नारजगी व्यक्त की।Conclusion:इनका कहना
दुकानो में अनिमियताये को लेकर हमारे पास कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते इस नीलामी की प्रक्रिया आगामी आदेश तक स्टे लगा दिया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी पंधाना
अनुभा जैन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.