ETV Bharat / state

13 महीने बाद होगी 23 दुकानों की नीलामी

खंडवा की पंधाना तहसील में 31 दिसंबर को 23 दुकानों की नीलामी की जाएगी.

Auction of shops
दुकानों की नीलामी
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 8:38 PM IST

खंडवा। पंधाना तहसील में 13 महीने बाद नगर परिषद की 23 दुकानों की नीलामी होगी. ये नीलामी 31 दिसंबर को होगी. दुकानें तहसील रोड स्थित हैं, जो कि पंधाना नगर परिषद ने बनवाई हैं.

2019 में होने वाली नीलामी हो गई थी निरस्त

25 नवंबर 2019 को इन्हीं 23 दुकानों की नीलामी शुरू होनी थी, लेकिन तत्कालीन SDM अनुभा जैन ने 18 नवंबर को नोटिस जारी कर इन दुकानों के संबंध में जानकारी हासिल की थी. उसके बाद 25 नवंबर 2019 को निर्माणाधीन दुकानों में अनियमितता के मद्देनजर नीलामी में रोक लगा दी गई थी. उसके बाद से यह मामला अधर में ही लटका हुआ है. कुछ समय बाद इन निर्माणाधीन दुकानों के सामने बनी गुमटियों को नगर परिषद ने जेसीबी से तोड़ दिया था. साथ ही इसके साथ की 5 दुकानें जो कि 29 सालों के लिए लीज पर दी गई थी. राशि को राजसात कर लीज को निरस्त किया गया.

31 दिसंबर को दोबारा किया जाएगा नीलाम

नगर परिषद पंधाना SDM ममता खेड़े ने बताया कि इन दुकानों की नीलामी के बाद शहर की रौनक बढ़ने की संभावना है. साथ ही इस शॉपिंग कंपलेक्स के सामने का जो रोड खरगोन जिले को जोड़ने वाला है, समय-परिस्थिति को देखते हुए इस मार्ग को WBM(Water Bound Macadam) किया जाने की कोशिश की जाएगी, जिससे दुकानों में व्यवसाय करने वालों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

नगर परिषद सीएमओ मंसाराम बडोले ने बताया कि निर्माणाधीन दुकानें नीलामी प्रक्रिया के बाद पूर्ण रूप से कंप्लीट की जाएंगी.

खंडवा। पंधाना तहसील में 13 महीने बाद नगर परिषद की 23 दुकानों की नीलामी होगी. ये नीलामी 31 दिसंबर को होगी. दुकानें तहसील रोड स्थित हैं, जो कि पंधाना नगर परिषद ने बनवाई हैं.

2019 में होने वाली नीलामी हो गई थी निरस्त

25 नवंबर 2019 को इन्हीं 23 दुकानों की नीलामी शुरू होनी थी, लेकिन तत्कालीन SDM अनुभा जैन ने 18 नवंबर को नोटिस जारी कर इन दुकानों के संबंध में जानकारी हासिल की थी. उसके बाद 25 नवंबर 2019 को निर्माणाधीन दुकानों में अनियमितता के मद्देनजर नीलामी में रोक लगा दी गई थी. उसके बाद से यह मामला अधर में ही लटका हुआ है. कुछ समय बाद इन निर्माणाधीन दुकानों के सामने बनी गुमटियों को नगर परिषद ने जेसीबी से तोड़ दिया था. साथ ही इसके साथ की 5 दुकानें जो कि 29 सालों के लिए लीज पर दी गई थी. राशि को राजसात कर लीज को निरस्त किया गया.

31 दिसंबर को दोबारा किया जाएगा नीलाम

नगर परिषद पंधाना SDM ममता खेड़े ने बताया कि इन दुकानों की नीलामी के बाद शहर की रौनक बढ़ने की संभावना है. साथ ही इस शॉपिंग कंपलेक्स के सामने का जो रोड खरगोन जिले को जोड़ने वाला है, समय-परिस्थिति को देखते हुए इस मार्ग को WBM(Water Bound Macadam) किया जाने की कोशिश की जाएगी, जिससे दुकानों में व्यवसाय करने वालों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

नगर परिषद सीएमओ मंसाराम बडोले ने बताया कि निर्माणाधीन दुकानें नीलामी प्रक्रिया के बाद पूर्ण रूप से कंप्लीट की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.