खंडवा। एमपी बोर्ड दसवीं के परिणाम 4 जुलाई यानि शनिवार को घोषित कर दिए गए हैं. वहीं जिले का परीक्षा परिणाम 65 फीसदी रहा है, जहां अनंत वर्मा ने प्रदेश में सातवां स्थान हासिल कर उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 300 में से 297 अंक प्राप्त किए हैं, जो उनकी मेहनत और लगन का ही परिणाम है.
65 फीसदी रहा परिणाम
कोरोना संक्रमण के बीच हुई परीक्षा के बाद 10वीं के परिणाम घोषित किए गए हैं. बोर्ड के द्वारा अंग्रेजी माध्यम में दो विषयों में छात्रों को कोरोना संक्रमण के चलते पास किया गया है. वहीं हिंदी माध्यम के छात्रों को एक पेपर में पास किया गया है. जिले का परिणाम इस बार 65 फीसदी रहा हैं.
9 हजार 888 बच्चे हुए उत्तीर्ण
कुल 15 हजार 580 से अधिक बच्चों ने इस बार परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 9 हजार 888 बच्चे उत्तीर्ण हुए. वहीं दूसरी ओर 3 हजार 424 बच्चे अनुतीर्ण हुए हैं. हालांकि जिले के रहने वाले अनंत वर्मा ने पूरे प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है. अच्छे अंक प्राप्त करने के चलते उन्होंने 99 प्रतिशत हासिल किए हैं. अनंत को सभी 4 विषयों में डिस्टिंक्शन मिली हैं.
रिजल्ट से पूरा परिवार खुश
इस उपलब्धि से अनंत बेहद खुश हैं. साथ ही उनके माता-पिता भी काफी खुश हैं. अनंत अब 11वीं कक्षा से विज्ञान विषय लेकर इंजीनियरिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं.