खंडवा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बुधवार को खंडवा पहुंचे. जहां उन्होंने नई अनाज मंडी में 2 साल से बनकर तैयार व्यापारी भवन का उद्घाटन किया. मंत्री कमल पटेल को मीडिया ने भवन की गुणवत्ता में कमी दिखाई, जिस पर उन्होंने हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि यह भवन मंडी बोर्ड और व्यापारियों ने मिलकर बनवाया है. हालांकि जानकारी के मुताबिक यह भवन 20 लाख की लागत से मंडी बोर्ड से साल 2018 में बनाया था.
कृषि मंत्री कमल ने खंडवा अनाज मंडी में व्यापारियों से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक जिस भवन का मंत्री कमल पटेल ने उद्घाटन किया है, वह साल 2018 में 20 लाख की लागत से बनकर तैयार हो गया था, लेकिन शासन की उदासीनता के चलते वह 2 साल से धूल खा रहा था.
बताया जा रहा है कि उद्घाटन होने से पहले यह भवन विवादों से घिर गया है. क्योंकि सरकारी पैसे से बने इस भवन को व्यापारियों को दे दिया गया है. इतना ही नहीं इस भवन का नाम एक निजी व्यापारी के नाम पर रख दिया गया. जिसके चलते यह भवन अब विवादों में आ गया है. जिसके चलते किसानों को मंडी में कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं मिल रही है. वहीं दूसरी ओर व्यापारियों के लिए इस तरह के भवन बनाए जाने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने गौ संरक्षण को लेकर कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार ने गौधन संरक्षण और संवर्धन के लिए गौधन कैबिनेट का निर्माण किया है. जिसकी पहली बैठक 22 नवंबर को होगी. इसमें गौधन के कल्याण के फैसले लिए जाएंगे. प्रदेश में बड़े पैमाने पर गौशालाएं बनाई जाएगी.