ETV Bharat / state

खंडवा : आगाखांन ग्राम समर्थन समिति ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट - Khalwa Tehsildar Atulesh Singh

खंडवा के आदिवासी ब्लॉक खालवा में गरीब, बेसहारा, मजदूरों को आगाखांन ग्राम समर्थन समिति ने घर घर जाकर राशन सामग्री की किट बांटी, ताकि कोई भी भूखा न रहें. साथ ही कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक भी किया.

Agakhan village support committee distributed ration kit to needy
आगाखांन ग्राम समर्थन समिति ने घर घर जाकर राशन सामग्री बांटी
author img

By

Published : May 15, 2020, 6:36 PM IST

खंडवा। कोरोना महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा कर रखा हुआ है, वहीं इस वायरस को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते कई लोगों का व्यापार, काम ठप पड़ा हुआ है, वहीं सबसे ज्यादा संकट रोज कमा कर खाने वालों के सामने खड़ा हो गया है जो काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे. आज उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. बेसहारा लोगों, गरीबों, की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं ताकि वह भूखे न रहें.

Agakhan village support committee distributed ration kit to needy
10 सालों से गरीबों के लिए काम कर रही आगाखांन ग्राम समर्थन समिति

इसी कड़ी में खंडवा के आदिवासी ब्लॉक खालवा के आदिवासी गांवों में बेसहारा, गरीबों के लिए सहारा बनकर आगाखांन ग्राम समर्थन समिति सामने आ रही है. समिति के लोग राशन की किट लेकर लोगों के घर-घर जाकर उन्हें बांट रहे हैं, ब्लॉक खालवा के आदिवासी गांव में लोगों के सामने बेरोजगारी, आर्थिक संकट जैसी समस्याएं खड़ी हो गई हैं. इस महामारी के समय में सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थान भी गरीबों और मजदूरों और बेसहारा लोगों के लिए हर संभव प्रयास कर रहें हैं ताकि कोई भी भूखा न रहें.

आगाखांन ग्राम समर्थन समिति पिछले 10 सालों से खंडवा जिले के आदिवासी ब्लॉक खालवा में गरीब ,किसानों के उत्थान के लिए काम कर रही है. समिति के महिला मंडल ने इस कोरोना महामारी के समय गरीब, बेसहारा महिला के चयन कर आर्थिक संकट को देखते हुए राशन किट लेकर आदिवासी ग्राम पहुंची, जहां आज खालवा ब्लॉक के आदिवासी ग्राम मैदारानी में समिति ने राशन किट बांटी.

इस राशन किट में 10 किलो गेहूं, 5 किलो चावल, 2 लीटर सोया तेल, 1 किलो दाल,1 किलो चना दाल, 2 किलो शक्कर, 1 किलो नमक, हल्दी पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर, 5 साबुन, इन सभी सामग्री की किट बनाकर बांटी साथ ही 5 मास्क भी ग्रामीणों को बांटे गए.

इस दौरान SDM परीक्षित झाड़े, खालवा तहसीलदार अतुलेश सिंह ,आगाखांन समिति के राजीव रंजन उपस्थित रहे. sdm और तहसीलदार ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहें, घरों से बेवजह बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें, अपने हाथों को लगातार साबून से धोएं, मास्क का उपयोग करें.

साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में अगर किसी भी व्यक्ति को सर्दी,खांसी ,बुखार ,अन्य कोई तकलीफ है तो अस्पताल जाएं, और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें. इस महामारी से बचने के लिए इन सब नियमों का पालन करें तभी बचा जा सकता हैं, सरकार का साथ दें ताकि सब मिलकर इस लड़ाई से लड़ सकें.

खंडवा। कोरोना महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा कर रखा हुआ है, वहीं इस वायरस को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते कई लोगों का व्यापार, काम ठप पड़ा हुआ है, वहीं सबसे ज्यादा संकट रोज कमा कर खाने वालों के सामने खड़ा हो गया है जो काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे. आज उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. बेसहारा लोगों, गरीबों, की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं ताकि वह भूखे न रहें.

Agakhan village support committee distributed ration kit to needy
10 सालों से गरीबों के लिए काम कर रही आगाखांन ग्राम समर्थन समिति

इसी कड़ी में खंडवा के आदिवासी ब्लॉक खालवा के आदिवासी गांवों में बेसहारा, गरीबों के लिए सहारा बनकर आगाखांन ग्राम समर्थन समिति सामने आ रही है. समिति के लोग राशन की किट लेकर लोगों के घर-घर जाकर उन्हें बांट रहे हैं, ब्लॉक खालवा के आदिवासी गांव में लोगों के सामने बेरोजगारी, आर्थिक संकट जैसी समस्याएं खड़ी हो गई हैं. इस महामारी के समय में सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थान भी गरीबों और मजदूरों और बेसहारा लोगों के लिए हर संभव प्रयास कर रहें हैं ताकि कोई भी भूखा न रहें.

आगाखांन ग्राम समर्थन समिति पिछले 10 सालों से खंडवा जिले के आदिवासी ब्लॉक खालवा में गरीब ,किसानों के उत्थान के लिए काम कर रही है. समिति के महिला मंडल ने इस कोरोना महामारी के समय गरीब, बेसहारा महिला के चयन कर आर्थिक संकट को देखते हुए राशन किट लेकर आदिवासी ग्राम पहुंची, जहां आज खालवा ब्लॉक के आदिवासी ग्राम मैदारानी में समिति ने राशन किट बांटी.

इस राशन किट में 10 किलो गेहूं, 5 किलो चावल, 2 लीटर सोया तेल, 1 किलो दाल,1 किलो चना दाल, 2 किलो शक्कर, 1 किलो नमक, हल्दी पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर, 5 साबुन, इन सभी सामग्री की किट बनाकर बांटी साथ ही 5 मास्क भी ग्रामीणों को बांटे गए.

इस दौरान SDM परीक्षित झाड़े, खालवा तहसीलदार अतुलेश सिंह ,आगाखांन समिति के राजीव रंजन उपस्थित रहे. sdm और तहसीलदार ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहें, घरों से बेवजह बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें, अपने हाथों को लगातार साबून से धोएं, मास्क का उपयोग करें.

साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में अगर किसी भी व्यक्ति को सर्दी,खांसी ,बुखार ,अन्य कोई तकलीफ है तो अस्पताल जाएं, और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें. इस महामारी से बचने के लिए इन सब नियमों का पालन करें तभी बचा जा सकता हैं, सरकार का साथ दें ताकि सब मिलकर इस लड़ाई से लड़ सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.