खंडवा। लोकसभा उपचुनाव (Khandwa by election) में भारी मतों से जीतने वाले भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल (MP gyaneshwar Patil) ने कहा कि यह उनकी नहीं जनता की जीत है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह अपने दो वर्ष के कार्यकाल में जनता के जो विकास कार्य अधूरे रह गए हैं. उन्हें पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज की योजनाओं को सरहाया है.
जीते के बाद धूनीवाले दादाजी मंदिर पहुंचे ज्ञानेश्वर पाटिल
ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि कांग्रेस जिस महंगाई को मुद्दा बना रही थी, जनता उसे समझती है. जनता जानती है महंगाई देश में ही नहीं पूरे विश्व में है इसलिए उन्होंने भाजपा को जीत दिलाई. जीत हासिल करने के ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा स्थित धूनीवाले दादाजी मंदिर (Dhuniwale Dadaji Mandir) पहुंचे. जहां उन्होंने दादाजी महाराज की समाधि और छोटे दादाजी महाराज की समाधि पर माथा झुकाया. इसके बाद उन्होंने हवन किया.
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
हवन के दौरान उनके साथ बुराहानपुर पूर्व विधायक अर्चना चिटनिस, भाजपा नेता आशीष चटकले सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंदिर में पूजन के बाद भाजपा नेता चटकले और उनके परिजनों ने ज्ञानेश्वर पाटिल का स्वागत करते हुए माला पहनाई और तिलक किया.
नतीजों से पहले ही ज्ञानेश्वर पाटिल का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है
पूर्व विधायक सतीश ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है. जीत का परसेंटेज भले ही कम रहा हो, लेकिन आगामी चुनाव में इसे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की मेहनत से यह जीत मिली है.