ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के आगे पानी भरता दिखा प्रशासन, खाली हाथ लौटी अतिक्रमण हटाओ टीम - इंदिरा चौक

अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ चल रही प्रशासन की मुहिम पर उस वक्त ब्रेक लग गया, जब कांग्रेस नेता के विरोध के चलते सरकारी अमले को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

Administration returned empty-handed with corporation squad
प्रशासन निगम दस्ते के साथ खाली हाथ लौटा
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 10:00 PM IST

खंडवा। जिले में अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन एक सप्ताह से मुहिम चला रहा है, नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता शहर के इंदिरा चौक स्थित दुकानों पर पहुंचा, जहां पहुंचते ही स्थानीय कांग्रेस नेता परमजीत सिंह नारंग ने बुल्डोजर को रोक दिया और मौके पर मौजूद तहसीलदार को कार्रवाई करने से रोक दिया.

प्रशासन निगम दस्ते के साथ खाली हाथ लौटा

अतिक्रमण के खिलाफ लगातार प्रशासन मुहिम चला रहा है, इसी के चलते प्रभारी एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम दस्ता शहर के इंदिरा चौक स्थित 17 दुकानों के अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा. इस दौरान स्थानीय कांग्रेस नेता परमजीत सिंह नारंग मौके पर पहुंचे और इस कार्रवाई को रुकवा दिया.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ये लोग रोजी-रोटी कमाने के लिए बैठे हैं. ये जमीन नगर निगम के 1996 के अनुबंध से इन्हें मिली है. इसे नगर निगम की परिषद और एमआईसी से पास किया था. साथ ही इसके लिए ये दुकानदार शुल्क भी अदा करते हैं. जिसके बाद एसडीएम, तहसीलदार और निगम का अतिक्रमण दस्ता खाली हाथ लौट गया.

खंडवा। जिले में अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन एक सप्ताह से मुहिम चला रहा है, नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता शहर के इंदिरा चौक स्थित दुकानों पर पहुंचा, जहां पहुंचते ही स्थानीय कांग्रेस नेता परमजीत सिंह नारंग ने बुल्डोजर को रोक दिया और मौके पर मौजूद तहसीलदार को कार्रवाई करने से रोक दिया.

प्रशासन निगम दस्ते के साथ खाली हाथ लौटा

अतिक्रमण के खिलाफ लगातार प्रशासन मुहिम चला रहा है, इसी के चलते प्रभारी एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम दस्ता शहर के इंदिरा चौक स्थित 17 दुकानों के अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा. इस दौरान स्थानीय कांग्रेस नेता परमजीत सिंह नारंग मौके पर पहुंचे और इस कार्रवाई को रुकवा दिया.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ये लोग रोजी-रोटी कमाने के लिए बैठे हैं. ये जमीन नगर निगम के 1996 के अनुबंध से इन्हें मिली है. इसे नगर निगम की परिषद और एमआईसी से पास किया था. साथ ही इसके लिए ये दुकानदार शुल्क भी अदा करते हैं. जिसके बाद एसडीएम, तहसीलदार और निगम का अतिक्रमण दस्ता खाली हाथ लौट गया.

Intro:खंडवा। खंडवा में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर प्रशासन एक सप्ताह से मुहिम चला रहा हैं. आज नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता शहर के इंदिरा चौक स्थित दुकानों पर पहुंचा. यहां पहुंचते ही स्थानीय कांग्रेस नेता परमजीत सिंह नारंग द्वारा जेसीबी को रोक दिया उन्होंने मौके पर मौजूद तहसीलदार को कार्रवाई करने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि सरकार माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही हैं गरीबों के खिलाफ नहीं ये लोग अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं और इनके पास नगर निगम से प्राप्त 1996 का अनुबंध पत्र हैं.


Body:खंडवा में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कई दिनों से प्रशासन द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है इसी के चलते प्रभारी एसडीएम तहसीलदार और नगर निगम दस्ता शहर के इंदिरा चौक स्थित 17 दुकानों के अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा. इस दौरान स्थानी कांग्रेस नेता परमजीत सिंह नारंग मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस कार्रवाई को होने से रुकवा दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ये लोग रोजी रोटी कमाने के लिए बैठे हैं. यह जमीन नगर निगम के 1996 के अनुबंध से इन्हें मिली है. इसे नगर निगम की परिषद और एमआईसी से पास किया था. साथ ही इसके लिए यह दुकानदार शुल्क भी अदा करते हैं. इस घटनाक्रम के बाद एसडीएम तहसीलदार और निगम का अतिक्रमण दस्ता खाली हाथ लौट आया.

byte - बलराम वर्मा, कांग्रेस नेता
byte - परीक्षित संजय राव झाड़े, प्रभारी एसडीएम


Conclusion:इस मामले पर प्रभारी एसडीएम परीक्षित संजय राव झाड़े ने कहा कि संबंधित दुकानदारों को 2 दिनों में दुकानें हटाने के नोटिस दिए हैं इसके एवज में उन्हें हॉकर्स जोन में जगह दी जाएगी.
Last Updated : Jan 6, 2020, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.