खंडवा। जिले में अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन एक सप्ताह से मुहिम चला रहा है, नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता शहर के इंदिरा चौक स्थित दुकानों पर पहुंचा, जहां पहुंचते ही स्थानीय कांग्रेस नेता परमजीत सिंह नारंग ने बुल्डोजर को रोक दिया और मौके पर मौजूद तहसीलदार को कार्रवाई करने से रोक दिया.
अतिक्रमण के खिलाफ लगातार प्रशासन मुहिम चला रहा है, इसी के चलते प्रभारी एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम दस्ता शहर के इंदिरा चौक स्थित 17 दुकानों के अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा. इस दौरान स्थानीय कांग्रेस नेता परमजीत सिंह नारंग मौके पर पहुंचे और इस कार्रवाई को रुकवा दिया.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ये लोग रोजी-रोटी कमाने के लिए बैठे हैं. ये जमीन नगर निगम के 1996 के अनुबंध से इन्हें मिली है. इसे नगर निगम की परिषद और एमआईसी से पास किया था. साथ ही इसके लिए ये दुकानदार शुल्क भी अदा करते हैं. जिसके बाद एसडीएम, तहसीलदार और निगम का अतिक्रमण दस्ता खाली हाथ लौट गया.