ETV Bharat / state

अभिनेत्री सारा अली खान ने भगवान ओंकारेश्वर का किया जलाभिषेक, फिल्म लुका छुपी-2 की शूटिंग खत्म कर गईं थी मंदिर - ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची सारा अली खान

फिल्म लुका छुपी-2 की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री सारा अली खान देर रात ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची (Actress Sara Ali Khan reached Lord Omkareshwar temple), जहां उन्होंने भगवान ओंकारेश्वर का जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की.

Actress Sara Ali Khan reached Lord Omkareshwar temple during shooting of film Luka Chuppi
भगवान ओंकारेश्वर की शरण में सारा अली खान
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 10:51 PM IST

खंडवा। फिल्म लुका छुपी-2 की शूटिंग इन दिनों अभिनेत्री सारा अली खान एमपी में कर रही हैं. आज शूटिंग खत्म करने के बाद सारा ओंकारेश्वर मंदिर (Actress Sara Ali Khan reached Lord Omkareshwar temple) पहुंची, जहां वो भगवान ओंकारेश्वर की पूजा-अर्चना की. इससे कुछ दिन पहले ही सारा बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की थी, उस समय उनकी मां भी उनके साथ मौजूद थीं.

Actress Sara Ali Khan reached Lord Omkareshwar temple during shooting of film Luka Chuppi
भगवान ओंकारेश्वर की शरण में सारा अली खान

शिवराज सरकार के बस का नहीं 'कुपोषित' आंगबाड़ी केंद्रों का पोषण! सामाजिक भागीदारी से गोद देकर कराएगी कायाकल्प

सोमवार की रात करीब 9:00 बजे सारा अली खान इंदौर से अपने ग्रुप मेंबर के साथ ओंकारेश्वर पहुंची थी. मांधाता थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. ओंकारेश्वर स्थित झूला पुल के पास उनकी कार आकर रुकी, वहां से वह पैदल ही मंदिर में दर्शन करने पहुंची. उनके साथ सुरक्षा गार्ड के अलावा क्रू मेंबर भी मौजूद रहे. मंदिर में करीब आधा घंटे तक रुकीं. भगवान ओंकारेश्वर को जल चढ़ाया. पूजा-अर्चना की.

Actress Sara Ali Khan reached Lord Omkareshwar temple during shooting of film Luka Chuppi
भगवान ओंकारेश्वर की शरण में सारा अली खान

उनकी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे मांधाता थाने के प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह राठौर ने बताया कि ओमकारेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद वे रात करीब 10:00 बजे वापस इंदौर के लिए रवाना हो गईं.

खंडवा। फिल्म लुका छुपी-2 की शूटिंग इन दिनों अभिनेत्री सारा अली खान एमपी में कर रही हैं. आज शूटिंग खत्म करने के बाद सारा ओंकारेश्वर मंदिर (Actress Sara Ali Khan reached Lord Omkareshwar temple) पहुंची, जहां वो भगवान ओंकारेश्वर की पूजा-अर्चना की. इससे कुछ दिन पहले ही सारा बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की थी, उस समय उनकी मां भी उनके साथ मौजूद थीं.

Actress Sara Ali Khan reached Lord Omkareshwar temple during shooting of film Luka Chuppi
भगवान ओंकारेश्वर की शरण में सारा अली खान

शिवराज सरकार के बस का नहीं 'कुपोषित' आंगबाड़ी केंद्रों का पोषण! सामाजिक भागीदारी से गोद देकर कराएगी कायाकल्प

सोमवार की रात करीब 9:00 बजे सारा अली खान इंदौर से अपने ग्रुप मेंबर के साथ ओंकारेश्वर पहुंची थी. मांधाता थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. ओंकारेश्वर स्थित झूला पुल के पास उनकी कार आकर रुकी, वहां से वह पैदल ही मंदिर में दर्शन करने पहुंची. उनके साथ सुरक्षा गार्ड के अलावा क्रू मेंबर भी मौजूद रहे. मंदिर में करीब आधा घंटे तक रुकीं. भगवान ओंकारेश्वर को जल चढ़ाया. पूजा-अर्चना की.

Actress Sara Ali Khan reached Lord Omkareshwar temple during shooting of film Luka Chuppi
भगवान ओंकारेश्वर की शरण में सारा अली खान

उनकी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे मांधाता थाने के प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह राठौर ने बताया कि ओमकारेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद वे रात करीब 10:00 बजे वापस इंदौर के लिए रवाना हो गईं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.