खंडवा। फिल्म लुका छुपी-2 की शूटिंग इन दिनों अभिनेत्री सारा अली खान एमपी में कर रही हैं. आज शूटिंग खत्म करने के बाद सारा ओंकारेश्वर मंदिर (Actress Sara Ali Khan reached Lord Omkareshwar temple) पहुंची, जहां वो भगवान ओंकारेश्वर की पूजा-अर्चना की. इससे कुछ दिन पहले ही सारा बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की थी, उस समय उनकी मां भी उनके साथ मौजूद थीं.
सोमवार की रात करीब 9:00 बजे सारा अली खान इंदौर से अपने ग्रुप मेंबर के साथ ओंकारेश्वर पहुंची थी. मांधाता थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. ओंकारेश्वर स्थित झूला पुल के पास उनकी कार आकर रुकी, वहां से वह पैदल ही मंदिर में दर्शन करने पहुंची. उनके साथ सुरक्षा गार्ड के अलावा क्रू मेंबर भी मौजूद रहे. मंदिर में करीब आधा घंटे तक रुकीं. भगवान ओंकारेश्वर को जल चढ़ाया. पूजा-अर्चना की.
उनकी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे मांधाता थाने के प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह राठौर ने बताया कि ओमकारेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद वे रात करीब 10:00 बजे वापस इंदौर के लिए रवाना हो गईं.