खंडवा। शहर में एक पिता ने अपनी आठ साल की बेटी से मकान मालिक के घर में चोरी करवाई. आरोपी ने अपनी बेटी को मकान मालिक के घर में घुसाकर करीब दो लाख रुपये के गहने चोरी करवा लिए. इस बात का खुलासा शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार ने किया. हरसूद पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर उसे एक दिन की रिमांड पर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार ने हरसूद के सिंगाजी कॉलोनी में हुई चोरी की घटना को लेकर कहा कि कुंताबाई पत्नी निर्भय सिंह के घर में चोरी हुई थी. कुंता बाई और उसका परिवार मेलों में कटलरी सामान की दुकान लगाता है. 4 फरवरी को कुंताबाई ने हरसूद थाने में शिकायत की थी. मामले की जांच करने पर यह पाया कि कांताबाई का किराएदार कान्हा उर्फ कन्हैया सेन निवासी मूंदी गायब है. उसके बारे में मूंदी में तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला. इस दौरान जानकारी मिली की कन्हैया को उसकी ससुराल खैरखेड़ा में देखा गया है. इसके बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया.
यहां किराएदार दीपक और उसकी पत्नी से पूछताछ की गई. पूछताछ में दीपक ने बताया कि मकान मालिक के परिवार सहित मेले में जाने से उनका घर खाली था. सूना घर होने से उसने 27 जनवरी को शाम करीब पांच बजे अपनी 8 वर्षीय बेटी को खिड़की से उनके घर में प्रवेश कराया. इसके बाद अलमारी में रखे सारे गहने चोरी कर ली. गहनों को घर के अंदर ही छुपा कर वह अपनी सुसराल आ गया था. जिससे की उस पर किसी का शक न हो. आरोपित कन्हैया को गिरफ्तार किया गया है. उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस पूरे मामले को सुलझाने में हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी और उनकी टीम की अहम भूमिका रही.
24 घंटे में सुलझा लिया मामला
26 जनवरी से 3 फरवरी तक सभी लोग बुरहानपुर जिले के ग्राम लोखड़िया में लगे मेले में गए हुए थे. यहां से 3 फरवरी को वे वापस लौटे. घर आने पर देखा की अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने गायब थे. करीब दो लाख रुपये गहने चोरी हुए थे. 4 फरवरी को इसकी शिकायत कांताबाई ने हरसूद थाने में की. मामले को गंभीरता से लेते हुए हरसूद पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर ही मामले को सुलझा लिया.