ETV Bharat / state

फर्जी CBI अधिकारी बन लोगों से करता था ठगी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे - Moghat police station

खंडवा पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर आरोपी अनिरुद्ध मोतेकर को उसके मकान से गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस ने कई फर्जी दस्तावेज को जब्त कर जांच शुरु कर दी है.

Vicious thugs attacked police
शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:22 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 9:31 AM IST

खंडवा। फर्जी सीबीआई अधिकारी और नेता बनकर लोगों को ठगने वाले शातिर ठग को खंडवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोघट थाना पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर आनंद नगर से फर्जी CBI अधिकारी अनिरुद्ध मोतेकर के मकान पर दबिश देकर वहां से वायरलेस सेट और कई फर्जी दस्तावेज जब्त कर उसे हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस की पूछताछ जारी है.

शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे

शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

मामले का खुलासा करते हुए खंडवा पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने आनंद नगर में आलीशान ऑफिस और मकान बना रखे थे. जहां से वो लोगों के साथ ठगी का धंधा करता था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई लोगों से शिकायतें मिल रही थी कि अनिरुद्ध मोतेकर ने उनके साथ ठगी की है. जिसके बाद सीएसपी ललित गठरे और मोघट थाना पुलिस ने अनिरुद्ध के घर दबिश दी हैं.

कमरे की सर्चिंग करने पर वहां मिले दस्तावेजों ने पुलिस को चौंका दिया. जहां मध्यप्रदेश सरकार, गृह सचिव, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संस्थाओं के दस्तावेज बरामद हुए हैं. फर्जी तरीके से उसने इन विभागों के दस्तावेज बना रखे थे. एसपी सिंह ने कहा कि आरोपी अनिरुद्ध पर नौकरी दिलवाने, इन्श्योरेंस करवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है. उसने फर्जी मार्कशीट भी तैयार की है.

लोगों को बनाता था ठगी का शिकार

एसपी ने बताया कि अब तक तीन लोगों की शिकायतें मिली हैं, जिनसे जालसाजी करके वो 2 लाख रुपए ले चुका हैं. अनिरुद्ध के कमरे से जिस तरह के दस्तावेज मिले हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं. सरकारी विभागों के लैटरपैड जो उसने फर्जी तरीके से बना रखे थे. इसके साथ ही सीबीआई अधिकारी बनकर भी उसने कुछ लोगों से ठगी की है. वो खुद को सीबीआई का अधिकारी बताता था. इसके अलावा मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से भी पहुंच बताकर उनसे काम करवाने के नाम पर रुपए लेता था. अनिरुद्ध पर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया गया है. लैटरपेड, आईडी कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

खंडवा। फर्जी सीबीआई अधिकारी और नेता बनकर लोगों को ठगने वाले शातिर ठग को खंडवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोघट थाना पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर आनंद नगर से फर्जी CBI अधिकारी अनिरुद्ध मोतेकर के मकान पर दबिश देकर वहां से वायरलेस सेट और कई फर्जी दस्तावेज जब्त कर उसे हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस की पूछताछ जारी है.

शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे

शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

मामले का खुलासा करते हुए खंडवा पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने आनंद नगर में आलीशान ऑफिस और मकान बना रखे थे. जहां से वो लोगों के साथ ठगी का धंधा करता था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई लोगों से शिकायतें मिल रही थी कि अनिरुद्ध मोतेकर ने उनके साथ ठगी की है. जिसके बाद सीएसपी ललित गठरे और मोघट थाना पुलिस ने अनिरुद्ध के घर दबिश दी हैं.

कमरे की सर्चिंग करने पर वहां मिले दस्तावेजों ने पुलिस को चौंका दिया. जहां मध्यप्रदेश सरकार, गृह सचिव, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संस्थाओं के दस्तावेज बरामद हुए हैं. फर्जी तरीके से उसने इन विभागों के दस्तावेज बना रखे थे. एसपी सिंह ने कहा कि आरोपी अनिरुद्ध पर नौकरी दिलवाने, इन्श्योरेंस करवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है. उसने फर्जी मार्कशीट भी तैयार की है.

लोगों को बनाता था ठगी का शिकार

एसपी ने बताया कि अब तक तीन लोगों की शिकायतें मिली हैं, जिनसे जालसाजी करके वो 2 लाख रुपए ले चुका हैं. अनिरुद्ध के कमरे से जिस तरह के दस्तावेज मिले हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं. सरकारी विभागों के लैटरपैड जो उसने फर्जी तरीके से बना रखे थे. इसके साथ ही सीबीआई अधिकारी बनकर भी उसने कुछ लोगों से ठगी की है. वो खुद को सीबीआई का अधिकारी बताता था. इसके अलावा मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से भी पहुंच बताकर उनसे काम करवाने के नाम पर रुपए लेता था. अनिरुद्ध पर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया गया है. लैटरपेड, आईडी कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

Intro:खंडवा। खंडवा पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया है यह ठग कभी सीबीआई अधिकारी तो कभी नेता बनकर लोगों को ठगने का काम करता था. मोघट थाना पुलिस ने एक शिकायत की आधार पर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के घर से मध्यप्रदेश शासन, गृह सचिव, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संस्थाओं के दस्तावेज बरामद हुए हैं. फर्जी तरीके से इन विभागों के दस्तावेज उसने बना रखे थे. हाल ही में विभाग की ओर से रॉयल्टी वसूलने के लिए भी उसने फर्जी लेटर बनवाया था.पुलिस ने आरोपी के घर से छापा मारकर वायरलेस सेट, पिस्टल और फर्ज नियुक्ति पत्र सहित परिचय पत्र भी मिले हैं. पुलिस आरोपी अनिरुद्ध मोतेकर को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस के मुताबिक आरोपी से अभी और भी खुलासे हो सकते है.


Body:खंडवा पुलिस ने आनंद नगर से फर्जी सीबीआई अधिकारी अनिरुद्ध मोतेकर के मकान पर दबिश देकर वहां से वायरलेस सेट और कई फर्जी दस्तावेज जप्त कर उसे हिरासत में लिया है.मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने आनंद नगर में आलीशान ऑफिस और मकान बना रखे थे. यही से वह लोगों के साथ ठगी का धंधा करता था आरोपी अनिरुद्ध मोतेकर कभी सीबीआई अधिकारी बन जाता था आरोपी ने प्रदेश के कई नेताओं के साथ अपने फोटो भी लगा रखे थे.


Conclusion:खंडवा पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि कई लोगों से शिकायतें मिल रही थी कि अनिरुद्ध मोतेकर ने उनके साथ ठगी की है इसके बाद पुलिस ने उनकी हरकतों पर नजर रखी. सीएसपी ललित गठरे और मोघट थाना पुलिस ने अनिरुद्ध के घर दबिश दी हैं. कमरे की सर्चिंग करने पर यहां मिले दस्तावेजों ने पुलिस को चौका दिया. एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने कहा कि आरोपी अनिरुद्ध पर नौकरी दिलवाने, इन्श्योरेंस दिलवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है. उसने फर्जी मार्कशीट भी तैयार की है अब तक तीन लोगों की शिकायतें मिल है जिनसे जालसाजी करके 2 लाख रुपए ऐंठ चुका हैं. अनिरुद्ध के कमरे से जिस तरह के दस्तावेज मिले हैं वे काफी चौकाने वाले हैं सरकारी विभागों के लैटरपैड जो उसने फर्जी तरीके से बना रखे थे. इसके साथ ही सीबीआई अधिकारी बनकर भी उसने कुछ लोगों से ठगी की है. वह खुद को सीबीआई का अधिकारी बताता था. इसके अलावा मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से भी पहुंचे बताकर उनसे काम करवाने के नाम पर रूपए लेता था अनिरुद्ध पर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया गया है. लैटरपेड, आईडी कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है
byte - डॉ शिवदयाल सिंह, पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Jan 25, 2020, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.