खंडवा। धनराज हत्याकांड के मुख्य आरोपी फिरोज को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. इसका एक साथी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलिस अब आरोपी फिरोज से पूछताछ कर रही है कि उसने धनराज से हत्या क्यों की. वहीं पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी.
सीएसपी ललित गठरे में बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की तलाश की गई. मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी के आधार पर फिरोज उर्फ राजा का होना पाया गया. फिरोज का सहयोग करने वाला सोहेल उर्फ सोनू को पुलिस ने पहले ही अपनी गिरफ्त में ले लिया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में टीमें बनाकर हरदा, बुरहानपुर, भोपाल और देवास रवाना की गई.
वहीं भोपाल में फिरोज अपने किसी रिश्तेदार के घर छुपा हुआ था. जहां से खंडवा पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड मांगेगी. सीएसपी ललित गठरे ने कहा कि पूछताछ में फिरोज से खुलासा हो सकता है कि उसने धनराज की हत्या क्यों की.
दरअसल, पंधाना रोड स्थित सब्जी मंडी से 10 अगस्त को सब्जी व्यवसायी धनराज कनाडे सब्जी लेकर लौट रहा था. तब उस पर किसी अज्ञात युवक ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में मोघट थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.